अभिषेक बच्चन ने Aishwarya Rai का नाम लेते हुए बेटी की परवरिश पर दिया बयान, बोले- आराध्या को हमेशा…
Abhishek Bachchan React Aishwarya Rai Parenting: अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से तलाक की खबरों के बीच एक बड़ा बयान दिया है। फैंस भी इसपर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
Abhishek Bachchan React Aishwarya Rai Parenting: अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की कहानी एक बीमारी पिता और बेटी पर आधारित है। दर्शकों को कहानी तो पसंद आ रही है, लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। वहीं, अभिषेक जहां एक फिल्म में पिता के रोल पर खुश है तो असल जिंदगी में वह अपनी बेटी को भी खूब याद कर रहे हैं। अभिषेक और पत्नी ऐश्वर्या के रिश्ते के टूटने की खबर से पूरा सोशल मीडिया भरा हुआ है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बच्चन परिवार के फेमस कपल जल्द अलग हो सकते हैं। ऐसे में अभिषेक बच्चन ने पहली बार पत्नी ऐश्वर्या राय के काम और उनकी बेटी आराध्या को लेकर परवरिश पर चुप्पी तोड़ी है। अभिषेक बच्चन ने जो भी पत्नी के लिए कहा है उससे सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है।
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को लेकर दिया बयान (Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Divorce)
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बी-टाउन के पावर कपल कहे जाते हैं। उनके तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर रखा है। वहीं, ऐश्वर्या अपना ससुराल छोड़कर अपनी बेटी आराध्या के साथ मायके शिफ्ट हो गई हैं। इसी बीच अब अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या की परवरिश और मां जया बच्चन की परवरिश पर बयान दिया। उन्होंने द हिंदू को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या और अपनी मां की तारीफ की। उन्होंने कहा, “जब मैं पैदा हुआ था तो मेरी मां ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था, क्योंकि वह अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहती थीं। हमें डैड के आसपास न होने की कमी कभी महसूस नहीं हुई। पिता भी बच्चों के लिए बहुत कुछ करते हैं लेकिन उन्हें वो सब जताना नहीं आता।” अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या की दिल खोलकर तारीफ की।
अभिषेक बच्चन ने पिता की जिम्मेदारियों के बार में भी बताया
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा,”मैं अपने घर मैं लकी हूं कि बाहर जाकर फिल्में कर पाता हूं, क्योंकि मुझे पता है कि घर पर ऐश्वर्या हैं वो हमारी बेटी आराध्या का ध्यान अच्छे से रखेंगी। इस बात के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बच्चे इस चीज को इस तरह से देखते हैं। वह आपको थर्ड पर्सन नहीं बल्कि फर्स्ट पर्सन के रूप में देखते हैं। पेरेंट होने के नाते आपके बच्चे आपको बहुत कुछ सीखाते हैं। बच्चे के लिए आप एक पैर से पहाड़ भी चढ़ जाएंगे। मैं यह बात मांओं और महिलाओं के लिए बहुत सम्मान के साथ कह रहा हूं क्योंकि जो वे करती हैं कोई नहीं कर सकता पर एक पिता ये सब करता है लेकिन चुपचाप क्योंकि उसे पता ही नहीं कि कैसे एक्सप्रेस किया जाए। ये मर्दों की कमी है। उम्र के साथ बच्चों को पता चलता है कि उनके पिता कितने सॉलिड रहे हैं। भले ही बैकग्राउंड में रहे पर हमेशा साथ थे।” अभिषेक बच्चन के इस बयान को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। उनका कहना है कि सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता। ऐश्वर्या और अभिषेक का प्यार भी वही है।