हनुमान चालीसा पर अड़े रहने के बारे में बताते हुए नवनीत राणा ने कहा कि मैंने अनुरोध किया था कि सीएम महाराष्ट्र के विकास और राज्य में संकट को दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। उम्र में मुझसे बड़े है इसलिए मैंने हाथ जोड़कर उनसे हनुमान चालीसा का पाठ करने का अनुरोध किया। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए हमने हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्णय लिया।
उद्धव ठाकरे की चेतावनी के बाद मैंने भी निडर होकर कहा, इस घटना को बताते हुए नवनीत राणा ने कहा कि मै मुंबई की लडकी हू और विदर्भ की बहू हूं, इतनी कमजोर नही.. तू शिवसेना वाला है, तू उद्धव ठाकरे है, तो मै भी राणा हूँ.. .मै विदर्भ की बहू हूं, तुम्हारे मे कितनी ताकद है.. और मुझमें कितनी… आमना सामना होही जाएगा.. वो किया भी सर हमने…
उद्धव ठाकरे ने हनुमान चालीसा का विरोध किया। हमें जेल में डाल दिया गया। लेकिन मैंने 12 घंटे जेल में हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्हें लगा कि यह महिला जेल में डाल दिए जाने के बाद कुछ नहीं कहेगी। लेकिन मेरी भक्ति की ताकत दिखाई। नवनीत राणा ने खुलकर उद्धव ठाकरे की आलोचना की।
शिवसेना का पलटवार: शिवसेना प्रवक्ता संजना घाडी ने चेतावनी दी है कि मुंबई नगर निगम चुनाव में उद्धव ठाकरे को तबाह करने की बात कहने वाले नवनीत राणा को अपना मुंह बंद रखना चाहिए। कवलिनी के श्राप से गाय नहीं मरती। घडी ने चेतावनी दी कि आप जैसे 100 लोगों की छत्रछाया पर खड़े होकर मुंबई पर भगवा फैलाएंगे। नवनीत राणा अपने चेहरे का ख्याल रखना… तुम कौन हो? शिवसेना प्रवक्ता संजना घाडी ने सांसद नवनीत राणा की आलोचना करते हुए कहा कि सी ग्रेड फिल्म में काम करने वाली एक अभिनेत्री… एक विधायक को उनसे प्यार हो गया और वह राजनीति में आ गईं।