पिता के कहने पर बेटी ने मोबाइल कैमरे के सामने जैसे ही फंदे से लटकने का दिखावा किया, आरोपी पिता ने स्टूल को ठोकर मार दिया। इससे फंदा बेटी के गले में फंस गया और उसकी मौत हो गई। आरोपी पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में भी ले लिया, लेकिन जब आरोपी के मोबाइल फोन की जांच हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने अब आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि यह घटना छह नवंबर का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 16 साल की लड़की ने खुदकुशी कर ली है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की का शव कब्जे में लिया और उसके सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज करते हुए उसके रिश्तेदारों को हिरासत में भी ले लिया। इसके बाद पुलिस ने रिश्तेदारों से पूछताछ की और पूछताछ में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने लड़की के पिता से पूछताछ की और उसके मोबाइल फोन को चेक किया। इसमें पूरा मामला खुल कर सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिता ने अपनी बेटी से 5 सुसाइड नोट लिखवाए जिनमें संबंधित रिश्तेदारों के नाम लिखवाए और उसके कहने पर जब लड़की फंदा लगाने का नाटक करने के लिए स्टूल पर खड़ी थी तो उसने फोटो खींचा तथा स्टूल को ठोकर मारकर गिरा दिया जिससे किशोरी की अपने पिता और 12 साल की बहन के सामने मौत हो गई।
अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी ने दूसरी शादी की थी, लेकिन नई पत्नी से किसी बात को लेकर उसका मनमुटाव हो गया था। ऐसे में आरोपी उसे और उसके रिश्तेदारों को सबक सिखाना चाहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी जब यह हरकत कर रहा था, उस समय उसकी एक और बेटी भी वहां मौके पर मौजूद थी। जब आरोपी के मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें एक जगह लड़की सुसाइड नोट लिखती नजर आई तो दूसरी फोटो में फंदा लगाते हुए फोटो मिली। आरोपी के फोन में एक फोटो ऐसा मिला है जिसमें लड़की खुदकुशी करने की कोशिश कर रही है।