scriptमहाराष्ट्र: होम स्टे में कमरा नहीं देने पर पर्यटकों ने महिला पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो, मौत | Maharashtra home stay woman crushed to death by SUV in Raigad | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र: होम स्टे में कमरा नहीं देने पर पर्यटकों ने महिला पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो, मौत

Maharashtra Crime News : पर्यटकों ने भागते समय एक महिला को स्कॉर्पियो से कुचल दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

मुंबईOct 21, 2024 / 05:40 pm

Dinesh Dubey

police_mumbai.jpg
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले (Raigad Crime) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हरिहरेश्वर में होम-स्टे रूम के किराए को लेकर हुए विवाद में पर्यटकों ने एक महिला पर एसयूवी चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में श्रीवर्धन थाने में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना श्रीवर्धन तालुका में तीर्थस्थल हरिहरेश्वर में रविवार आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे हुई। मृतका का नाम ज्योति धामनस्कर (उम्र 34 वर्ष) बताया जा रहा है. सभी आरोपी पुणे के पिपरी चिंचवड से हरिहरेश्वर आये थे।

यह भी पढ़ें-Mumbai: जेजे हॉस्पिटल गोलीकांड का मुख्य आरोपी 32 साल बाद गिरफ्तार, गैंगवार में गई थी 3 की जान

रिपोर्ट्स के अनुसार, नशे में धुत पर्यटकों की स्कॉर्पियो कार ने एक महिला को कुचल दिया। यह विवाद तब समय शुरू हुआ जब नशे में धुत्त पर्यटकों को होम स्टे में कमरा देने से मना कर दिया गया। इसके बाद मारपीट की घटना हुई और पर्यटकों ने वहां से भागने के दौरान ज्योति को अपनी कार से रौंद दिया, जिसकी उसकी मौत हो गई। पर्यटक पुणे के पिंपरी चिंचवड के रहने वाले हैं, जिसमें से एक नगरसेवक का बेटा भी शामिल है।
रात लगभग 1:30 बजे, पर्यटक स्कॉर्पियो से वहां आये थे और श्री अभि धामनस्कर के ममता होम स्टे में कमरा लेना चाहते थे। हालांकि पर्यटक के अत्यधिक नशे में होने के कारण धामनस्कर ने उन्हें कमरा देने से इनकार कर दिया और कहीं और जाने के लिए कहा।
इस पर गुस्साए पर्यटकों ने धामनस्कर की पिटाई कर दी। इसी दौरान भागते समय पर्यटकों ने धामनस्कर की 34 वर्षीय बहन ज्योति को स्कॉर्पियो से कुचल दिया। इस बीच स्थानीय लोगों ने उनमें से एक पर्यटक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
अधिकारियों ने बताय कि रविवार सुबह श्रीवर्धन पुलिस ने और दो आरोपी पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर्यटकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र: होम स्टे में कमरा नहीं देने पर पर्यटकों ने महिला पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो