मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा हिंगोली जिले के डोंगरकडा से नांदेड़ मार्ग पर हिवरा पाटी के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार एंबुलेंस और डंपर के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। डंपर की टक्कर से एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और पांच लोग जख्मी हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल किशन गोवंदे को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन एंबुलेंस अस्पताल पहुंचने से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गई और एंबुलेंस में मौजूद घायल मरीज की इलाज से पहले ही मौत हो गयी। जबकि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा एंबुलेंस ड्राइवर बलिराम दत्तराव वाघमारे भी काल के गाल में समां गया।
इस भयानक दुर्घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए। जिसमें मृतक के रिश्तेदार शामिल है। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का इलाज नांदेड़ में चल रहा है। इस हादसे से हिवरा और डोंगरकडा के गांवों में मातम पसर गया है। हालांकि एंबुलेंस और डंपर की टक्कर किस वजह से हुई, इसकी जांच की जा रही है।