scriptतबादले से इस कदर नाराज हुए थानेदार, जाते-जाते ले गए बाथरूम का दरवाजा, कुर्सी, एसी, पर्दा और लाइट | Maharashtra Chandrapur police inspector balasaheb khade after transfer taken office toilet door ac curtains chair | Patrika News
मुंबई

तबादले से इस कदर नाराज हुए थानेदार, जाते-जाते ले गए बाथरूम का दरवाजा, कुर्सी, एसी, पर्दा और लाइट

Chandrapur Police Inspector Balasaheb Khade: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में तबादले से खफा एक पुलिस इंस्पेक्टर जाते—जाते अपने साथ अपने दफ्तर का शौचालय का दरवाजा, कुर्सी टेबल, एसी, पर्दा और लाइट भी लेकर गया।

मुंबईFeb 13, 2023 / 06:19 pm

Dinesh Dubey

chandrapur_police_inspector_balasaheb_khade_1.jpg

चंद्रपुर में तबादले से नाराज पुलिस अधिकारी ने की गजब हरकत

Maharashtra Chandrapur Police: पुलिस बल में तबादला (Police Force Transfer) होना कोई नई बात नहीं है। कई बार उम्मीद के मुताबिक क्षेत्र मिलने पर तबादला होने पर खुशी भी होती है, लेकिन कई बार तबादला होना पुलिसकर्मियों, अधिकारियों की नाराजगी की वजह भी बनता है। हालांकि इनमें से अधिकतर कुछ समय में फैसले को अपनाकर ड्यूटी करने लगते हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले (Chandrapur) से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, चंद्रपुर जिले में तबादले से खफा एक पुलिस इंस्पेक्टर जाते—जाते अपने साथ अपने दफ्तर का शौचालय का दरवाजा, कुर्सी टेबल, एसी, पर्दा और लाइट भी लेकर गया। चंद्रपुर पुलिस (Chandrapur Police) बल में हर कोई पुलिस अधिकारी के इस तरह नाराजगी जाहिर करने पर हैरानी जता रहा है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र: नांदेड़ पुलिस पर VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप, API पर गिरी गाज


मानव संसाधन विभाग में हुआ तबादला

पुलिस अधिकारी का नाम बालासाहेब खाडे (Inspector Balasaheb Khade) बताया जा रहा है. वह चंद्रपुर स्थानीय अपराध शाखा में कार्यरत थे। इंस्पेक्टर बालासाहेब को गुरुवार (9 फरवरी) को स्थानीय अपराध शाखा से मानव संसाधन विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया। लेकिन उन्हें यह फैसला कथित तौर पर पसंद नहीं आया। इस तबादले से खफा होकर वह शुक्रवार (10 फरवरी) को स्थानीय अपराध शाखा में अप्पने कार्यालय में पहुंचे और शौचालय का दरवाजा, कुर्सी-टेबल, एसी, पर्दे, लाइट समेत सारा सामान उठा ले गए।

पुलिस महकमे में हड़कंप

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर बालासाहेब इंस्पेक्टर ने स्थानीय अपराध शाखा में 2 साल 3 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया था। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को ही चंद्रपुर जिले के 34 पुलिस अधिकारियों का तबादला करने का आदेश जारी किया। जिसमें बालासाहेब का नाम भी था, उन्हें मानव संसाधन विभाग में भेजा गया है। लेकिन तबादले के बाद बालासाहेब की इस हरकत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
इस बीच, बालासाहेब की जगह पर नए पुलिस इंस्पेक्टर के आने से पहले पुलिस निरीक्षक के कार्यालय का नवीनीकरण तेजी से किया जा रहा है, ताकि इस मामले में और बदनामी न हो। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में बोलने से इनकार कर दिया है।

इंस्पेक्टर ने दी प्रतिक्रिया

मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस अधिकारी बालासाहेब खाडे ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने दावा किया कि जो चीजें वह साथ लेकर गए है वह उनकी कमाई के थे और उन्होंने ही ख़रीदे थे। अधिकारी ने कहा, “मैं किसी की पुश्तैनी संपत्ति अपने साथ नहीं ले गया हूं। मैं केवल अपना सामान साथ ले गया हूं।

Hindi News / Mumbai / तबादले से इस कदर नाराज हुए थानेदार, जाते-जाते ले गए बाथरूम का दरवाजा, कुर्सी, एसी, पर्दा और लाइट

ट्रेंडिंग वीडियो