बता दें कि शिवसेना के बगावत के बाद एकनाथ शिंदे ने 30 जून को सीएम और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने मंत्रियों को पद की शपथ दिलायी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नेताओं को बधाई दी।
बीजेपी और शिंदे खेमे के 9-9 मंत्री बने: कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे शुरू होना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। शपथ लेने वाले मंत्रियों में बीजेपी और शिंदे खेमे के 9-9 सदस्य शामिल हैं। बीजेपी की तरफ से मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों में राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुधीर मुन्गंतीवार, चंद्रकांत पाटिल, विजयकुमार गावित, गिरीश महाजन, सुरेश खडे, रवींद्र चह्वाण, अतुल सावे और मंगलप्रभात लोढा शामिल हैं।
शिंदे खेमे से इन विधायकों को मिली जगह: बता दें कि शिंदे खेमे से भी 9 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। शिंदे खेमे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले सदस्यों में गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, संजय राठौड़, संदीप भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर और शंभुराज देसाई शामिल हैं। शिंदे के एक सहायक ने बताया कि किसी राज्य मंत्री ने आज शपथ नहीं ली है। कुछ समय बाद दोबारा मंत्रिमंडल विस्तार होगा। बीजेपी ने मुंबई से मंगल प्रभात लोढा को शामिल किया है जबकि शिंदे खेमे ने वहां से किसी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया।
पीएम ने मराठी में किया ट्वीट: बता दें कि महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नेताओं को बधाई दी और ये ट्वीट उन्होंने मराठी में किया है। पीएम मोदी ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली इस मंत्रिपरिषद में प्रशासनिक अनुभव और सुशासन प्रदान करने के जज्बे का बढ़िया मेल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ”महाराष्ट्र सरकार में आज मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी नेताओं को बधाई। इस टीम में प्रशासनिक अनुभव और सुशासन प्रदान करने के जज्बे का शानदार मिश्रण है। महाराष्ट्र के नागरिकों की सेवा करने के लिए उन्हें मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं।”