विधानसभा में बजट पेश करते समय वित्तमंत्री फडणवीस ने यह घोषणा की कि ‘नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना’ के तहत राज्य सरकार हर किसान को प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक मदद देगी। केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के 6000 रुपये और महाराष्ट्र सरकार के 6000 रुपये मिलकर 12 हजार रुपये प्रति वर्ष हो जाएंगे। इस योजना से 1.15 करोड़ किसान परिवार लाभान्वित होंगे। जबकि राज्य सरकार के खजाने से 6900 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इसके अलावा, किसानों के बीमा प्रीमियम का भुगतान भी महाराष्ट्र सरकार करेगी। अब से किसानों को एक रुपए में फसल बीमा का लाभ मिलेगा। जबकि धान किसानों को प्रति हेक्टेयर 15 हजार रुपये का प्रोत्साहन अनुदान मिलेगा। काजू किसानों के लिए 1345 करोड़ की सब्सिडी की घोषणा की गई है।
फडणवीस ने ऐलान किया कि राज्य में किसानों के नुकसान का ई-पंचनामा होगा, जिससे तेजी से मदद पहुंचाई जा सके। जिसमें सेटेलाइट, ड्रोन और कंप्यूटर की मदद से ई-पंचनामा किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट में बताया है कि अगले तीन साल में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।