महाराष्ट्र बोर्ड की तरफ से एसएससी का पास प्रतिशत और अन्य विवरणों की घोषणा आज सुबह 11 बजे की गई. जबकि एसएससी रिजल्ट देखने के लिए लिंक दोपहर 1 बजे से एक्टिव होगा। हालांकि, इस साल भी महाराष्ट्र बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।
यहां देखें अपना परिणाम
दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र आज दोपहर 1 बजे से MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट- mahresult.nic.in या results.gov.in या mahahsscboard.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते है। नतीजे देखने के लिए छात्रों को अपने सीट नंबर और मां के प्रथम नाम की जरूरत पड़ेगी। छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर digilocker.gov.in (results.digilocker.gov.in) से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
लड़कियां फिर टॉप पर
एमएसबीएसएचएसई के मुताबिक, इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.81 फीसदी छात्र पास हुए हैं। एसएससी (10वीं) रिजल्ट में कोंकण डिवीजन ने फिर बाजी मारी है। जबकि लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है। इस बार 97.21 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की है। जबकि लड़कों का रिजल्ट प्रतिशत 94.56 फीसदी रहा है।
कोंकण डिविजन अव्वल
इस बार भी कोंकण डिविजन का एसएससी बोर्ड रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। कोंकण डिविजन 99.01 फीसदी रिजल्ट के साथ टॉप पर रहा है। जबकि मुंबई डिविजन में 95.83 फीसदी छात्र दसवीं बोर्ड परीक्षा में पास हुए है। इसके अलावा, नासिक डिविजन में 95.28 फीसदी, पुणे डिविजन में 96.44 फीसदी, कोल्हापुर डिविजन में 97.45 फीसदी, छत्रपति संभाजीनगर डिविजन में 95.19 फीसदी, अमरावती डिविजन में 95.58 फीसदी, लातूर डिविजन में 95.27 फीसदी, नागपुर डिविजन में 94.73 फीसदी परिणाम रहा है।