scriptसैफ अली खान को सच में चाकू लगा या एक्टिंग की… शिवसेना नेता के बाद BJP के मंत्री ने उठाये सवाल | After Sanjay Nirupam Nitesh Rane questions on saif ali khan attack and recovery | Patrika News
मुंबई

सैफ अली खान को सच में चाकू लगा या एक्टिंग की… शिवसेना नेता के बाद BJP के मंत्री ने उठाये सवाल

Nitesh Rane on Saif Ali Khan Recovery : लीलावती अस्पताल में ऑपरेशन कर सैफ अली खान की रीढ़ से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया था। मंगलवार को सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

मुंबईJan 23, 2025 / 10:50 am

Dinesh Dubey

Saif Ali Khan : अभिनेता सैफ अली खान हमले के पांच दिन बाद मंगलवार (21 जनवरी) को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। पिछले गुरुवार की रात में उन पर जानलेवा हमला हुआ था। हमलावर ने सैफ पर चाकू से कम से कम छह वार किये, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। उनकी गर्दन, कंधे, पीठ और कलाई पर चोटें आईं। लेकिन अब सूबे के नेता उनकी इतनी जल्दी रिकवरी पर सवाल उठाया है।

संबंधित खबरें

बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल उठाए हैं। इससे पहले शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्टर के इतनी जल्दी ठीक होने पर संदेह जताया था।

अस्पताल से नाचते हुए बाहर निकले सैफ- राणे

महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने कहा, “बांग्लादेशी मुंबई में क्या कर रहे हैं खुद देखिये। वे सैफ अली खान के घर में घुस गए। पहले वे सड़कों के चौराहों पर खड़े रहते थे, अब वे घरों में घुसने लगे हैं। हो सकता है कि वह सैफ को साथ लेने आया हो। यह अच्छी बात है, कचरा हटाया जाना चाहिए। जब सैफ अस्पताल से बाहर आये तो उन्हें देखकर मुझे संदेह हुआ कि क्या उन्हें सच में चाकू मारा गया था या वह अभिनय कर रहे थे.. ऐसा लग रहा था कि वह अस्पताल से बाहर आने के बाद चलते समय नाच रहे है।”

‘हिंदू अभिनेता के लिए कोई नहीं बोलता’

पुणे में बुधवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी नेता राणे ने कहा, “जब भी शाहरुख खान या सैफ अली खान जैसे किसी ‘खान’ को चोट लगती है, तो मुंब्रा से (जितेंद्र अव्हाड) और बारामती (सुप्रिया सुले) से हर कोई इसके बारे में बात करना शुरू कर देता है। वहीँ जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे हिंदू अभिनेता पर अत्याचार होता है तो कोई कुछ भी कहने के लिए आगे नहीं आता…”
उन्होंने आगे कहा, “किसी खान की बात होती है तो मुंब्रा के जितुद्दीन (जितेंद्र अव्हाड) और बारामती की ताई (सुप्रिया सुले) कुछ भी कहने के लिए आगे नहीं आए… उन्हें सिर्फ सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक की चिंता है… क्या आपने कभी उन्हें किसी हिंदू कलाकार के बारे में चिंता करते देखा है।“
यह भी पढ़ें

‘बांग्लादेशी घुसपैठियों पर करें सख्त कार्रवाई’, सैफ पर हमले के बाद केंद्र का महाराष्ट्र सरकार को निर्देश

‘सैफ पर निरुपम का बयान निजी’

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने शिवसेना नेता संजय निरुपम के बयान पर कहा कि वह उनकी निजी राय हो सकती है। महायुति सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सैफ अली खान हो या कोई आम नागरिक, हमारी विचारधारा स्पष्ट है कि कहीं भी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होगी।

उद्धव गुट ने साधा निशाना

निरुपम पर निशाना साधते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) नेता आनंद दुबे ने कहा, संजय निरुपम का बयान बहुत हास्यास्पद है। उनके दिमाग को इलाज की आवश्यकता है। वह सिर्फ सैफ अली खान के इलाज पर नहीं बल्कि पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं जबकि सरकार उन्हीं की पार्टी की है।

गंभीर थी सैफ की चोट- डॉक्टर

बता दें कि सैफ अली खान (54) पर पिछले गुरुवार रात करीब 2.30 बजे बांद्रा के सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे। परिवार के लोग उन्हें तुरंत ऑटोरिक्शा से लीलावती अस्पताल ले गए, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई, जो छह घंटे चली। डॉक्टरों ने बताया कि सैफ की रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया। अगर चाकू दो मिमी और अंदर घुस जाता तो बेहद गंभीर चोट लग सकती थी।
इस घटना के 72 घंटे बाद मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमला करने के आरोप में बांग्लादेशी मूल के मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Mohammad Shariful Islam) को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि इस्लाम देश में अवैध रूप से रह रहा था। वह चोरी करने के लिए अभिनेता के घर गया था, लेकिन सफल नहीं हुआ और भागने की कोशिश में उसने सैफ पर चाकू से वार किया।

Hindi News / Mumbai / सैफ अली खान को सच में चाकू लगा या एक्टिंग की… शिवसेना नेता के बाद BJP के मंत्री ने उठाये सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो