डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बेमौसम बारिश के कारण लगभग 13,729 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में और भी रिपोर्ट आ रही हैं। किसानों तक जल्द से जल्द आर्थिक मदद पहुँचाने के लिए जिलाधिकारियों को सहायता प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों में राज्य में हुई बेमौसम बारिश से गेहूं, आम, प्याज व अन्य फसलें प्रभावित हुई हैं। उत्तर महाराष्ट्र के नासिक और धुले जिले सहित अन्य हिस्सों में मंगलवार को ओलावृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। नासिक मंडल के एक अधिकारी ने कहा, “गेहूं, प्याज और आम की फसलें प्रभावित हुई हैं। कटाई के लिए तैयार प्याज की फसलें गीली हो गई हैं। नासिक में 1,800 हेक्टेयर क्षेत्र में बोई गई गेहूं और प्याज की फसलों को नुकसान पहुंचा है।” मौसम सामान्य होने के बाद सर्वेक्षण कर फसलों पर बेमौसम बारिश के प्रभाव का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।
इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मंगलवार को मुख्य सचिव और प्रभावित जिला कलेक्टरों से बात की। उन्होंने किसानों के नुकसान का आकलन करने के लिए क्षतिग्रस्त फसल का जल्द से जल्द पंचनामा करने का निर्देश दिया था। सीएम ने कहा, सरकार पीड़ित किसानों के साथ खड़ी है।