अधिकारियों ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने फोन को अफवाह बताया है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आधी रात के करीब सवा बारह बजे उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस थाने में फोनकर अज्ञात व्यक्ति ने कल्याण स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। तुरंत इसकी जानकारी ठाणे कंट्रोल रूम और कल्याण रेलवे पुलिस को दी गई। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने पूरे कल्याण स्टेशन की जांच की लेकिन कहीं भी बम या अन्य विस्फोटक चीज नहीं मिली।
कल्याण रेलवे पुलिस ने तुरंत बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन की तलाशी ली। तीन से चार घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद बम धमाके की धमकी अफवाह साबित हुई। उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।