भेंट किए गए स्मृति चिन्ह
किसी भी मनुष्य के जीवन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विलेपार्ले केलवानी मंडल इस तथ्य को न सिर्फ जानते हैं, बल्कि सराहते भी हैं। शिक्षकों के इस योगदान को सराहना करते हुए भूपेश पटेल ने कहा कि बच्चों के भविष्य में शिक्षकों का बहुमूल्य योगदान रहता है। साथ ही उनके मार्गदर्शन से छात्रों का भविष्य उज्जवल होता है। वहीं सीएनएम विद्यालय (आईसीएसई, आईएससी) व एसवीकेएम इंटरनेशनल विद्यालय के 10वीं और 12वीं के शिक्षकों को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए केलवानी मंडल की ओर से शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।
दिल को छू लेने वाली म्यूजिकल परफॉर्मेंस
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई वही स्वागत गीत के रूप में छात्रों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भरतनाट्यम पेश किया गया। वहीं सीएनएम एंड जेवी पारेख स्कूल को ओर से दिल को छू लेने वाली म्यूजिकल परफॉर्मेंस आयोजित किया गया। इस प्रकार केलवानी मंडल ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन भली-भांति संपन्न किया। इसके अलावा नेशनल एंथम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।