scriptGold Smuggling: कॉफी मेकर में छुपाया था 2 करोड़ रुपये का सोना, UAE से आया तस्कर गिरफ्तार | Gold Smuggling in Coffee Maker 2.10 Crore rupees gold seized at Nagpur Airport | Patrika News
मुंबई

Gold Smuggling: कॉफी मेकर में छुपाया था 2 करोड़ रुपये का सोना, UAE से आया तस्कर गिरफ्तार

Nagpur Airport Gold Smuggling: एक अधिकारी ने बताया कि तस्करी का सोना जब्त कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

मुंबईSep 29, 2023 / 10:12 pm

Dinesh Dubey

gold_smuggling_nagpur_airport.jpg

नागपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा तस्करी का सोना

Gold Smuggling: महाराष्ट्र के नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Nagpur International Airport) पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी को नाकाम करते हुए 2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का गोल्ड जब्त किया है। नागपुर (Nagpur) के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी ने तस्करी का सोना कॉफी मेकर मशीन में छुपाया था।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद अहमद नाम के आरोपी ने कॉफी मेकर मशीन में 1748 ग्राम वजन की दो सोने की रिंग छिपा रखी थीं। तस्करी के सोने का कुल वजन 3 किलो 497 ग्राम था। नागपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने संदेह के आधार पर यात्री मोहम्मद अहमद को रोका। वह यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के शारजाह (Sharjah) से एयर अरेबिया (Air Arabia) की फ्लाइट संख्या G9-415 से आया था। आरोपी नागपुर एयरपोर्ट पर सुबह 4:10 बजे पहुंचा।
यह भी पढ़ें

RBI ने मुंबई के सारस्वत बैंक पर ठोका 23 लाख रुपये का जुर्माना, नियमों की अनदेखी का आरोप

मोहम्मद अहमद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। अधिकारियों ने जब उसे रोका तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। जब कस्टम अधिकारियों ने उसके पास कॉफी मेकर मशीन की जांच की तो उन्हें 1748 ग्राम वजन की दो सोने की रिंग मिलीं। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त सोने की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है। एक अधिकारी ने बताया कि तस्करी का सोना जब्त कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
करीब दो हफ्ते पहले भी इसी तरह मध्य पूर्व एशिया से आये दो यात्रियों के पास बड़ी मात्रा में पेस्ट के रूप में सोना बरामद हुआ था। इसलिए आशंका है कि नागपुर एयरपोर्ट सोने की तस्करी का नया रूट बनता जा रहा है। कस्टम विभाग के अधिकारी तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आरोपी यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1707720864811393237?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / Gold Smuggling: कॉफी मेकर में छुपाया था 2 करोड़ रुपये का सोना, UAE से आया तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो