scriptदीपिका पादुकोण का कटा पत्ता, Cocktail 2 में शाहिद कपूर के साथ बनेगी इस साउथ इंडियन एक्ट्रेस की जोड़ी | Cocktail 2 Movie Update Shahid Kapoor Rashmika Mandanna And Kriti Sanon Finalised | Patrika News
बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण का कटा पत्ता, Cocktail 2 में शाहिद कपूर के साथ बनेगी इस साउथ इंडियन एक्ट्रेस की जोड़ी

Cocktail 2 Movie: सुपरहिट फिल्म कॉकटेल के पार्ट 2 में एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार पर्दे पर दिखाई देगी।

मुंबईDec 19, 2024 / 12:52 pm

Jaiprakash Gupta

Cocktail 2 Movie Update Shahid Kapoor Rashmika Mandanna And Kriti Sanon Finalised
Cocktail 2 Movie: साल 2012 में दिनेश विजान ने सुपरहिट फिल्म कॉकटेल बनाई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी ने लीड रोल निभाया।

अब बॉलीवुड में चर्चा है कि दिनेश विजान जल्द ही फिल्म कॉकटेल 2 बनाने वाले हैं। इसकी स्टारकास्ट भी फाइनल हो गई है।
यह भी पढ़ें

कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने शेयर की नई इंस्टा स्टोरी, लिखा- लोग तुम्हें जाने के बाद…

Cocktail Movie
मजे की बात ये है कि इस मूवी में इस बार दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान है ही नहीं। इस बार इसमें शाहिद कपूर के साथ एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस की जोड़ी दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें

Malaika Arora ने किया बड़ा खुलासा, प्रेग्नेंसी में भी करती थी काम, डिलीवरी के 2 महीने बाद…

कॉकटेल 2 स्टारकास्ट

खबर है कि जानी मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फिल्म कॉकटेल 2 में शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ काम करती नजर आ सकती है। कॉकटेल के सीक्वेल में इस बार पूरी नई स्टारकास्ट नजर आएगी। कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर और कृति सेनन इसके लिए फाइनल हैं। वहीं अब तीसरी लीड एक्ट्रेस के लिये रश्मिका मंदाना के नाम की चर्चा है।
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या राय-कैटरीना कैफ ने ठुकराई फिल्म, Deepika Padukone ने कर ली और मूवी ने जीते 7 नेशनल अवॉर्ड्स

कॉकटेल 2 डायरेक्टर

Cocktail 2 Movie
कृति सेनन और शाहिद कपूर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में एक साथ काम कर चुके हैं। फैंस को इनकी केमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म कॉकटेल 2 की कहानी को लव रंजन ने लिखा है,जबकि इसका निर्देशन होमी अदजानिया करेंगे। 
यह भी पढ़ें

Krrish 4: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘कृष-4’ में बनेगी इस एक्ट्रेस के साथ जोड़ी, इस वीडियो से मिला हिंट

कॉकटेल 2 की स्क्रिप्ट बनकर तैयार है। फिल्म में ह्यूमर के साथ फ्रेंडशिप की बेहतरीन कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। मगर इस बार दीपिका पादुकोण और सैफ की केमिस्ट्री को लोग शर्तिया मिस करेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीपिका पादुकोण का कटा पत्ता, Cocktail 2 में शाहिद कपूर के साथ बनेगी इस साउथ इंडियन एक्ट्रेस की जोड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो