World Saree Day 2024: अगर आप साड़ियों की शौकीन हैं और हर साल नए ट्रेंड्स को फॉलो करना पसंद करती हैं, तो 2024 का यह साल आपके लिए बेहद खास रहा। 21 दिसंबर को वर्ल्ड साड़ी डे (World Saree Day 2024) के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उन 8 साड़ी ट्रेंड्स के बारे में जिन्होंने इस साल फैशन की दुनिया में धमाकेदार वापसी की। इन साड़ियों को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ने अलग-अलग अंदाज में पहना और उनके स्टाइल ने इन्हें फिर से चर्चा में ला दिया। आइए जानते हैं इन खास साड़ी ट्रेंड्स के बारे में जो हर मौके के लिए परफेक्ट हैं।
World Saree Day 2024: मिरर वर्क साड़ी (Mirror Work Saree)
अनन्या पांडे ने अर्पिता मेहता की रेड मिरर वर्क साड़ी पहनकर इस ट्रेंड को दोबारा लाइमलाइट में ला दिया। मिरर वर्क की यह साड़ी न सिर्फ ट्रेडिशनल दिखती है बल्कि इसे मॉडर्न तरीके से भी स्टाइल किया जा सकता है। इसके साथ कौड़ी वर्क ब्लाउज ने इसे और भी खास बना दिया।
स्ट्राइप्ड साड़ी (Striped Saree)
लंबे समय बाद अनन्या पांडे ने पायल खंडवाला लेबल की स्ट्राइप्ड साड़ी पहनी, जो बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत है। इसका क्रश्ड लुक इसे हर मौके के लिए परफेक्ट बनाता है। इस साड़ी का स्टाइल कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के इवेंट्स में अपनाया गया।
2024 में जान्हवी कपूर ने टिशू साड़ियों को नए मुकाम पर पहुंचा दिया। उनकी झिलमिलाती टिशू साड़ियां हर इवेंट में चर्चा का विषय बनीं। शादियों और त्योहारों में इन साड़ियों की मांग इतनी बढ़ गई कि बाजार में इनका बोलबाला हो गया। हल्की चमक और रिच लुक वाली यह साड़ी पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह के लुक्स के लिए बेस्ट है।
प्लेन साड़ी (Plain Saree)
रश्मिका मंदाना ने प्लेन साड़ियों को 2024 में दोबारा ट्रेंड में ला दिया। बिना किसी बॉर्डर या कढ़ाई के ये साड़ियां अपनी सादगी और ग्रेस का परफेक्ट मेल हैं। इस साड़ी को एक्ट्रेस से लेकर आम लड़कियों ने भी जमकर अपने हर पार्टी फंक्शन में जबरदस्त कहर बरसाया हैं।
2024 में करीना कपूर खान ने विंटेज बनारसी साड़ियों को नए अंदाज में पेश किया। अमित अग्रवाल लेबल की बनारसी गाउन साड़ी न सिर्फ खूबसूरत थी, बल्कि सस्टेनेबल फैशन का भी एक शानदार स्टालिश बनी। इस साड़ी ने विंटेज बनारसी ट्रेंड को एक बार फिर से ट्रैंड में ला दिया हैं।
कॉलर ब्लाउज साड़ी (Collar Blouse Saree)
हिना खान की लिनेन साड़ी और उसके साथ कॉलर और पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज 2024 में एकदम हटके और खास लगा। यह लुक सिंपल होने के साथ-साथ बेहद एलिगेंट भी है, जो इसे ऑफिस और कैजुअल दोनों मौकों के लिए परफेक्ट बनाता है।
एसिमेट्रिक ब्लाउज साड़ी (Asymmetric Blouse Saree)
सोनम कपूर ने इस साल भी अपने अनोखे फैशन सेंस से सभी को अफेक्टेड किया। उन्होंने एसिमेट्रिक ब्लाउज और रेड साड़ी का एक शानदार कॉम्बिनेशन पहना। यह फ्यूचरिस्टिक लुक मॉडर्न महिलाओं के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यह साड़ी स्टाइल उन महिलाओं के लिए खास है, जो साड़ी में भी बोल्ड और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं।
जान्हवी कपूर ने दिवाली पर एप्लिक वर्क वाली खादी सिल्क साड़ी पहनकर इस पुराने ट्रेंड को दोबारा स्टाइलिश बना दिया। यह साड़ी अनोखे डिजाइन और मॉडर्न टच के साथ हर किसी की पहली पसंद बन गई।
Hindi News / Fashion / World Saree Day 2024: जानिए इस साल के सबसे फेमस साड़ी ट्रेंड्स, जो बने हर महिला की पसंद