scriptGanpati Special Train: रेलवे ने 202 गणपति स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की, जानें- रूट और टाइम टेबल | Ganeshotsav 2024 Ganpati Special Trains announced check route time table booking details | Patrika News
मुंबई

Ganpati Special Train: रेलवे ने 202 गणपति स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की, जानें- रूट और टाइम टेबल

Mumbai Ganpati Special Train : रेलवे ने गणेशोत्सव के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 202 गणपति स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा की है।

मुंबईJul 23, 2024 / 12:26 pm

Dinesh Dubey

Mumbai Konkan Ganpati Special Trains
Ganpati Special Trains For Konkan : गणेशोत्सव 2024 (Ganeshotsav 2024) के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने मुंबई से 202 गणपति स्पेशल ट्रेन सेवा चलाने की घोषणा की है। कोंकण का गणेशोत्सव प्रसिद्ध है। हर साल गणपति बप्पा के आगमन से पहले मुंबई और उपनगरों से बड़ी संख्या में लोग कोंकण जाते है। इसके चलते इस रूट की सभी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ होती है और टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है।
मध्य रेलवे (Central Railway Ganpati Special Trains) ने इस साल भी गणपति उत्सव के लिए कोंकण जाने वाले भक्तों के लिए 202 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसमें मुंबई सीएसएमटी (CSMT) से सावंतवाडी रोड, सीएसएमटी-रत्नागिरी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से कुडाल, एलटीटी-सावंतवाडी रोड, एलटीटी-कुडाल एसी स्पेशल, दिवा-चिपलुन-दिवा मेमू आदि ट्रेनें शामिल है। इन सभी गणपति स्पेशल ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
मध्य रेल आगामी गणपति त्योहार के दौरान गणपति भक्तों की सुविधा के लिए 202 गणपति स्पेशल ट्रेन सेवा चलाएगा, जानें डिटेल्स-

1) सीएसएमटी- सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी दैनिक स्पेशल (36 सेवाएं)

01151 स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक प्रतिदिन 00.20 बजे रवाना होगी (18 ट्रिप) और उसी दिन 14.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
01152 स्पेशल दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) प्रतिदिन 15.10 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 04.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल
संरचना: दो वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणीऔर 6 जनरल सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (20 आईसीएफ कोच)

2) सीएसएमटी- रत्नागिरी-सीएसएमटी दैनिक स्पेशल (36 सेवाएं)

01153 स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) प्रतिदिन 11.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 20.10 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।
01154 स्पेशल ट्रेन रत्नागिरी से दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) प्रतिदिन 04.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 13.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, करंजडी, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड,
संरचना: दो वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी और 6 जनरल सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (20 आईसीएफ कोच)

3) एलटीटी-कुडाल-एलटीटी दैनिक विशेष (36 सेवाएं)

01167 विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक प्रतिदिन 21.00 बजे रवाना होगी (18 ट्रिप) और अगले दिन 9.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।
01168 स्पेशल दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) प्रतिदिन 12.00 बजे कुडाल से रवाना होगी और अगले दिन 00.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा। मानगांव, वीर (केवल 01168 अप के लिए), खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड (केवल 01168 अप के लिए), संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे (केवल 01168 अप के लिए), राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव (केवल 01168 अप के लिए), कंकावली और सिंधुदुर्ग।
संरचना: दो वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी श्रेणी और 6 जनरल सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (20 आईसीएफ कोच)

4) एलटीटी- सावंतवाड़ी रोड-एलटीटी दैनिक विशेष (36 सेवाएं)

01171 विशेष ट्रेन दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) प्रतिदिन 08.20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 21.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुँचेगी।
01172 विशेष ट्रेन दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) प्रतिदिन 22.20 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 10.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल।
संरचना: दो वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी और 6 जनरल सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (20 आईसीएफ कोच)

5) एलटीटी-कुडाल-एलटीटी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (16 सेवाएं)

01185 स्पेशल दिनांक 02.09.2024 से 18.09.2024 तक (8 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 12.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।
01186 स्पेशल दिनांक 02.09.2024 से 18.09.2024 तक (8 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को कुडाल से 16.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव : ठाणे, पनवेल, रोहा। मानगांव, वीर (केवल 01186 अप के लिए), खेड़, चिपलून, सावरदा (केवल 01186 अप के लिए), अरावली रोड (केवल 01186 अप के लिए), संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव (केवल 01186 अप के लिए), कंकावली और सिंधुदुर्ग।
संरचना: दो वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी और 6 जनरल सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (20 आईसीएफ कोच)

6) एलटीटी-कुडाल-एलटीटी एसी साप्ताहिक स्पेशल (6 सेवाएं)

01165 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार,दिनांक 03.09.2024, 10.09.2024 और 17.09.2024 (3 ट्रिप) को 00.45 बजे रवाना होगी और उसी दिन 12.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।
01166 स्पेशल ट्रेन कुडाल से प्रत्येक मंगलवार, दिनांक 03.09.2024, 10.09.2024 और 17.09.2024 (3 ट्रिप) को 16.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा, मनगांव, वीर (केवल 01166 अप के लिए), खेड़, चिपलून, सावरदा (केवल 01166 अप के लिए), अरावली रोड (केवल 01166 अप के लिए), संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव (केवल 01166 अप के लिए), कंकावली और सिंधुदुर्ग।
संरचना: एक वातानुकूलित – प्रथम श्रेणी , 3 वातानुकूलित -2 टियर, 15 वातानुकूलित -3 टियर, एक पेंट्री कार और दो जेनरेटर कार (22 एलएचबी कोच)

7) दिवा-चिपलुन-दिवा मेमू दैनिक अनारक्षित स्पेशल (36 सेवाएं)

01155 मेमू स्पेशल दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 तक (18 ट्रिप) दिवा से 07.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 14.00 बजे चिपलुन पहुंचेगी।
01156 मेमू स्पेशल दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 (18 ट्रिप) तक चिपलून से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.50 बजे दिवा पहुंचेगी

ठहराव : निलजे, तलोजा पंचानंद, कलंबोली, पनवेल, सोमाटणे , रसायनी, अप्टा, जिते, हमारापुर, पेन, कासु, नागोठाणे, निडी, रोहा, कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वामने, करंजडी, विनेहेरे, दीवानखौती, कलांबनी, खेड़ और अंजनी। संरचना: 12 कार मेमू रेक।

Hindi News / Mumbai / Ganpati Special Train: रेलवे ने 202 गणपति स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की, जानें- रूट और टाइम टेबल

ट्रेंडिंग वीडियो