scriptइनरवियर और विग में महिला ने छिपा रखी थी 9 करोड़ की कोकीन, मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ भंडाफोड़ | Foreign woman hidden Rs 9 crore drugs in innerwear and wig busted at Mumbai airport | Patrika News
मुंबई

इनरवियर और विग में महिला ने छिपा रखी थी 9 करोड़ की कोकीन, मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ भंडाफोड़

Mumbai Drugs Smuggling: डीआरआई ने युगांडा की नागरिक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।

मुंबईDec 20, 2023 / 09:02 pm

Dinesh Dubey

drugs_busted_at_mumbai.jpg

मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स का जखीरा बरामद

Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने विदेशी महिला यात्री को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। उसके पास से 890 ग्राम कोकीन बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 8.9 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में जांच एजेंसी ने युगांडा की नागरिक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि युगांडा की महिला द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया गया है। उसने अपने इनरवियर और बाल में पहने हुए विग के अंदर ड्रग्स छिपा रखा था। कुल 890 ग्राम कोकीन जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत 8.9 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें

मुंबई के बड़े कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की पढाई, फिर बना ड्रग सरगना, कौन हैं 5 राज्यों में वांटेड लक्ष्मीकांत प्रधान?

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां युगांडा की एक महिला विग पहनकर उसमें करोड़ों की ड्रग्स ले जा रही थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुंबई की डीआरआई टीम ने महिला यात्री को गिरफ्तार किया है।
दरअसल एयरपोर्ट पर डीआरआई अधिकारियों को महिला पर शक हो गया और जांच करने पर ड्रग्स की खेप पकड़ी गयी। महिला के विग में प्लास्टिक की थैलियों में छिपाकर नशीली ड्रग्स कोकीन रखी थी। आरोपी महिला अभी न्यायिक हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
ड्रग तस्करी के इस तरीके से अधिकारी भी हैरान रह गए। पिछले कुछ समय से अलग-अलग तरीकों से ड्रग्स की तस्करी करने वाले कई आरोपियों को एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है।

Hindi News / Mumbai / इनरवियर और विग में महिला ने छिपा रखी थी 9 करोड़ की कोकीन, मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ भंडाफोड़

ट्रेंडिंग वीडियो