NCP: परिवारवाद के आरोपों पर सुप्रिया सुले बोलीं- मेरा काम भी देखिये… अजित पवार मेरे नेता हैं
हालांकि, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले भी यह बात कही है, लेकिन इस बार शरद पवार ने इस पर प्रतिक्रिया देकर सियासी पारा चढ़ा दिया है। शरद पवार ने फडणवीस से सवाल किया कि जब मै अपने फैसले से पीछे हट गया था तो शपथ ग्रहण की जरुरत ही क्यों पड़ी थी। उन्होंने कहा “मैंने नीति बदल दी, तो फिर उन्होंने सुबह-सुबह गुप्त तरीके से शपथ क्यों ली?फडणवीस बताएं गुगली कामयाब हुई या नहीं- पवार
पवार ने निशाना साधते हुए आगे कहा, ”राज्य की जनता के लिए यह जानना जरूरी था कि बीजेपी नेता सत्ता में न रहने पर कितने बेचैन होते हैं।” उन्होंने इसे समझाते हुए पत्रकारों से कहा “मुझे नहीं पता कि यह ट्रैप था या कुछ और। आप (मीडिया) फैसला करें, लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह क्या था…” पवार ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेटर सादु शिंदे (Sadu Shinde) को जानते हैं, जिन्होंने कई दिग्गजों का विकेट लेने के लिए गुगली फेंकी थी। उन्होंने कहा “मैं क्रिकेट नहीं खेलता, लेकिन आईसीसी अध्यक्ष के रूप में मैं जानता था कि गुगली कैसे फेंकी जाती है। फडणवीस को खुद हमें बताना चाहिए कि मेरी गुगली ने उनका विकेट ले लिया था।”
पवार से सच बोलवाऊंगा- फडणवीस
शरद पवार पर पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि वह पवार से सच बुलवाने में कामयाब रहे। बीजेपी नेता ने कहा, “लेकिन यह आधा सच है। मैं जल्द ही उनसे पूरी सच्चाई उगलवाऊंगा। मैं भी जानता हूं कि गुगली कैसे फेंकी जाती है। मेरी एक गुगली से कुछ सच्चाई सामने आ गई है। बाकि सच्चाई अगली से सामने आ जाएगी।“
शरद पवार ने खेला डबल गेम?
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “शरद पवार के पीछे हटने के बाद अजित पवार और क्या कर सकते थे? क्योंकि हमने सारी तैयारियां कर ली थी, इसलिए उन्हें मेरे साथ आना पड़ा। हमने शपथ ली और अजित सोच रहे थे कि पवार साहब हमारे साथ आएंगे क्योंकि हमारे बीच कई बार बैठक हुई थी, रणनीति बनी थी। मैं यह फिर से स्पष्ट करना चाहता हूँ कि शरद पवार ने ही सरकार बनाने की कवायद शुरू की थी।” फडणवीस ने बताया, “लेकिन शरद पवार हमारे साथ नहीं आए। मैं यह नहीं कहूंगा कि उन्होंने हमारी पीठ में छुरा घोंपा। बल्कि मैं कहूंगा कि उन्होंने डबल गेम खेला।”