ज्ञात हो कि दही हांडी के दौरान गोविंदा हादसे का शिकार होते रहे हैं। साथ ही कई बार उनकी जान भी चली जाती है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और बीजेपी ने गोविंदा को फ्री बीमा कवर देने का फैसला किया है। राज की पार्टी मनसे ने नवी मुंबई में दुर्घटना का शिकार होने वाले गोविंदाओं को सुरक्षित कवर देने का ऐलान किया है।
जानकारी के अनुसार मनसे ने कहा कि दही हांडी तोड़ने के लिए मानव मीनार बनाने वाले एक हजार गोविंदाओं को 100 करोड़ का फ्री बीमा दिया जाएगा। मनसे के नवी मुंबई शहर के अध्यक्ष गजानन काले ने सभी गोविंदा टीमों से अपील की है कि वे ‘सुरक्षा कवच’ योजना का लाभ लेने के लिए मंडल के लेटरहेड पर अपनी उम्र के साथ गोविंदा के नाम दर्ज करें और उन्हें हमारे पास भेजें।
वहीं इस योजना के तहत दही हांडी के दौरान गोविंदा के परिवार को हादसे में मौत होने पर 10 लाख रुपये मिलेंगे। जबकि स्थायी अपंगता की स्थिति में 10 लाख रुपये और दुर्घटना के कारण अस्पताल खर्च के लिए 1 लाख की सहायता मिलेगी।
भाजपा ने भी गोविंदाओं को 10 लाख का बीमा कवर देने की घोषणा की है। भाजपा ने कहा कि दही हांडी के समय कई गोविंदा हादसे का शिकार हो जाते हैं और अपना अंग खो देते हैं। इसलिए हमें उनका ध्यान रखना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने अपील की है कि इसमें अधिक से अधिक गोविंदा भाग लें।