script30 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार तय, अजित पवार ने लगाई मोहर ? | Cabinet extension set for December 30, Ajit Pawar stamped ? | Patrika News
मुंबई

30 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार तय, अजित पवार ने लगाई मोहर ?

30 दिसंबर ( 30 December ) को मंत्रिमंडल विस्तार ( Cabinet expansion ) तय, अजित पवार ( Ajit Pawar ) ने लगाई मोहर, सही दिशा में काम कर रही है सरकार, दलों के बीच कोई मतभेद नहीं

मुंबईDec 27, 2019 / 03:46 pm

Rohit Tiwari

30 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार तय, अजित पवार ने लगाई मोहर ?

30 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार तय, अजित पवार ने लगाई मोहर ?

मुंबई. राज्य में महाविकास अघाड़ी की ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लग रही अटकलों के बीच एक बार फिर एनसीपी नेता अजित पवार ने मुहर लगा दी है। पवार ने कन्फर्म किया है कि आगामी 30 तारीख को मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख तय है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 तारीख को राज्य सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार पक्का है। मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में मुझे इतनी जानकारी है। मंत्रिमंडल विस्तार में मेरा नाम होगा या नहीं, मुझे नहीं पता है। पुणे में कार्यक्रम के दौरान अजित पवार बोल रहे थे। यह सरकार सही दिशा में काम कर रही है। तीनों दलों के बीच किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं हैं। यह सरकार सर्वसम्मति से निर्णय ले रही है। राज्य के विकास और हित में निर्णय लिए जा रहे हैं। ऐसे में विपक्ष की तरफ से सरकार पर अनाब सनाब आरोप लगाना ठीक नहीं है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अलग-अलग लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं, लेकिन मेरी जानकारी में 30 तारीख को मंत्रिमंडल का विस्तार पक्का होगा।

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार ने बहुमत परीक्षण हासिल किया, भाजपा ने सदन से वॉकआउट किया

किसानों के मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानसभा से विपक्ष का वॉकआउट

राजभवन ने किया था सूचित
बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तमाम तरह के चर्चाएं चल रही हैं, कभी मंत्रिमंडल विस्तार होगा, तो कभी नहीं होगा। ऐसे में कई नेता इस पर कोई टीकाटिप्पणी करने से नेता बच रहे हैं। एक दिन पहले राजभवन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर उनके पास कोई सूचना नहीं है। ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार होगा कि नहीं यह बताना भी मुश्किल है।

maha politics : हैदराबाद इनकाउंटर मामले में शिवसेना -कांग्रेस आमने -सामने ,

महाराष्ट्र विकास अघाडी के नेता चुने गए उद्धव ठाकरे, 28 नवंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

विस्तार के निर्णय को लेकर भ्रम
उधर, मंत्री विस्तार को लेकर अटकी सरकार पर पूर्व वरिष्ठ मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार मंत्रिमंडल विस्तार के निर्णय को लेकर भ्रमित है। वह राज्य के विकास और अर्थव्यवस्था पर क्या निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरीके से चल रही है, उससे तो भविष्य में महाराष्ट्र का कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है।

 

Hindi News / Mumbai / 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार तय, अजित पवार ने लगाई मोहर ?

ट्रेंडिंग वीडियो