scriptMilk Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई का बड़ा झटका, 1 सितंबर से बढ़ेंगे दूध के दाम | Buffalo milk price hiked by Rs 2 from September 1 in Mumbai | Patrika News
मुंबई

Milk Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई का बड़ा झटका, 1 सितंबर से बढ़ेंगे दूध के दाम

Milk Price Hike : त्योहारी सीजन में मुंबईवासियों को महंगाई का एक और झटका लगा है। रविवार से दूध का भाव बढ़ने वाला है। छह महीने बाद कीमतों की समीक्षा फिर की जाएगी।

मुंबईAug 29, 2024 / 06:38 pm

Dinesh Dubey

Buffalo Milk new Price
Mumbai Buffalo Milk Rate Hike : मुंबईवासियों को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। दूध उत्पादक संघ ने भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके बाद थोक में भैंस के दूध की प्रति लीटर कीमत 89 रुपये हो जाएगी। इसमें परिवहन लागत भी शामिल है।
त्योहारी सीजन में मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) ने 1 सितंबर से मुंबई में भैंस के दूध की थोक कीमत 87 रुपये प्रति लीटर से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 89 रुपये प्रति लीटर करने की घोषणा की है।
इससे शहर के विभिन्न इलाकों में स्थानीय मांग के आधार पर खुदरा दरें 93 रुपये प्रति लीटर से 98 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

पटरी पार कर रही थी महिला, तभी आ गई ट्रेन… उसके बाद जो हुआ देखकर कांप उठेगा कलेजा

करीब 700 दूध डेयरी मालिकों और 50 हजार भैंस मालिकों की मुंबई मिल्क एसोसिएशन यानी एमएमपीए की बैठक में यह फैसला लिया गया। एसोसिएशन के महासचिव काशम कश्मीरी (Kasham Kashmere) ने कहा कि नई दर अगले छह महीनों तक लागू रहेगी।
एक साल पहले देश की वाणिज्यिक राजधानी में 3,000 से अधिक फुटकर विक्रेताओं द्वारा बेचे जाने वाले भैंस के दूध की कीमत 85 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 87 रुपये प्रति लीटर की गई थी।
दूध की कीमत बढ़ने से खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक मार पड़ती है। दूध के दाम बढ़ने से अगले कुछ महीनों में गणेशोत्सव, नवरात्रि और दिवाली के त्योहारों के दौरान अन्य सभी प्रकार के दूध और दूध से संबंधित उत्पादों की कीमतों में वृद्धि होने की संभावना है।
मुंबई में प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक भैंस के दूध की आपूर्ति होती है। इसमें से सात लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति एमएमपीए की डेयरियों व अन्य विक्रेताओं द्वारा की जाती है।

Hindi News / Mumbai / Milk Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई का बड़ा झटका, 1 सितंबर से बढ़ेंगे दूध के दाम

ट्रेंडिंग वीडियो