महाराष्ट्र के बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ”महाराष्ट्र बीजेपी ने राज्य में महायुति गठबंधन की जीत के लिए 21 नेताओं की एक टीम का गठन किया है… हम लोकसभा चुनावों से सीख लेकर आगे बढ़ेंगे और आगामी चुनाव जीतेंगे।”
जानकारी के मुताबिक, विपक्ष को मात देने के लिए बीजेपी ने अपने चार दिग्गज नेताओं को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले और रावसाहेब दानवे शामिल है। बीजेपी ने पार्टी को बूथ स्तर से मजबूत करने की योजना बनायीं है।
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने विधानसभा के लिए चार बड़े नेताओं को कमान सौंपी है। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विशेष प्रचारक बनाया गया है। वह एक महीने तक राज्य में रहकर जोरशोर से प्रचार करेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे को चुनाव प्रबंधन समिति का मुख्य संयोजक बनाया गया है। प्रचार अभियान का नेतृत्व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी करेंगे। बीजेपी ने अलग-अलग समितियां बनाई है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है। इसमें 17 नेता शामिल हैं। इनमें से कुछ कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेता भी हैं। प्रचार अभियान की कमान चार नेताओं को सौंपने वाली बीजेपी ने 17 लोगों को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में सांसद अशोक चव्हाण, सांसद नारायण राणे, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, रवींद्र चव्हाण, राधाकृष्ण विखे-पाटिल, विधायक पंकजा मुंडे, विजया रहाटकर, प्रवीण दरेकर, भाई गिरकर, अशोक नेते, अतुल सावे, संजय कुटे, जयकुमार रावल, रक्षा खडसे, मुरलीधर मोहोल शामिल हैं।
लोकसभा में बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका विदर्भ और मराठवाड़ा में लगा। विदर्भ की 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी सिर्फ 2 सीटें ही जीत सकी। जबकि फडणवीस, गडकरी, बावनकुले विदर्भ क्षेत्र से आते हैं। यहां 62 विधानसभा सीटें हैं। इसलिए बीजेपी ने विदर्भ पर खास फोकस किया है। खबर है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को 29 में से 29 लोकसभा सीटें जिताने वाले चार नेताओं को बीजेपी ने विदर्भ की जिम्मेदारी दी है।