नारायण राणे से लेकर प्रकाश जावडेकर तक, राज्यसभा से रिटायर होंगे महाराष्ट्र के ये 6 सांसद
किरीट सोमैया का बड़ा दावासोमैया ने कहा कि कोरोना में सूरज चव्हाण ने 132 करोड़ रुपये के खिचड़ी ठेके दिए और भुगतान किया गया। उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे की पार्टी के नेताओं की बेनामी कंपनियों के डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा सूरज चव्हाण के खाते में गए। अमोल गजानन कीर्तिकर के खाते से भी करोड़ों रुपये गए। रवींद्र वायकर मामले का हिसाब देना होगा। नगर पालिका ने अनुमति दे दी। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने इजाजत दे दी, ईडी को इन सबकी जांच करनी चाहिए। अनुमति कैसे दी गयी? खेल के मैदान में आखिर इजाजत कैसे दी गई? इसकी जांच होनी चाहिए।
पाप का हिसाब होगा- सोमैया
सोमैया ने राउत की आलोचना करते हुए कहा, सूरज चव्हाण पर कार्रवाई के बाद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा था। राउत ने कहा कि बदले की भावना से गिरफ्तारी की गई है। सोमैया ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, संजय राउत चोर उलटा कोतवाल को बोल रहा हैं। जो पैसा आपके पास आया है उसका हिसाब दीजिए। पात्रा चॉल घोटाला का पैसा राउत की पत्नी के खाते में आये। उसका हिसाब दो… नहीं तो जेल में जाना पड़ेगा। तुमने पाप किया है। उसका हिसाब देना ही होगा। कोविड, खिचड़ी, ऑक्सीजन घोटाला और कफन चोरी, इन सभी घोटालों को लेकर कार्रवाई होनी ही है। लेकिन संजय राउत मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।