Mumbai: मानसिक बीमारी से जूझ रही मां को छोड़कर जा रहे थे बहू-बेटे, 9वीं मंजिल से कूदी
कब हुई घटना?
शिकायत में एचआर प्रमुख समीर गायकवाड़ (38) ने बताया कि ऑफिस में तीन मीटिंग करने के बाद वह कंपनी के सीईओ एंजेलो जॉर्ज और मार्केटिंग प्रमुख तुषार मल्होत्रा के साथ दोपहर में भोजन के लिए पास के रेस्टोरेंट एनएच-1 होटल में गए थे। दोपहर 2.50 बजे जब खाकर वापस ऑफिस लौट रहे थे तो चार युवक हमारे पास आए। उन्होंने अपने चेहरे को रुमाल से ढका था। इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते, उन्होंने लोहे की रॉड और पाइपों से हम पर हमला कर दिया। मैं घायल होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद सीईओ जॉर्ज और मार्केटिंग हेड ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ भी मारपीट की गयी। उन्हें भी चोटें आई है।
सिर पर मारी लोहे की रॉड
एक हमलावर ने गायकवाड के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो उनके दाहिने हाथ पर गंभीर चोटें आईं। इस बीच, जॉर्ज और मल्होत्रा ने गायकवाड़ को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी निशाना बनाया। जॉर्ज को बाएं हाथ और उंगलियों पर चोट लगी और मल्होत्रा को पैर में चोट लगी।
भीड़ देख हमलावर भागे
एफआईआर में गायकवाड़ ने कहा कि जैसे ही उन्हें चोटें लगीं, वे मदद के लिए चिल्लाए। मौके पर भीड़ जुटने लगी तो चारों हमलावर भाग गये। अस्पताल में इलाज कराने के बाद गायकवाड़ ने पुलिस से में शिकायत दर्ज करवाई।
आरोपियों की तलाश जारी
अंधेरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। हमलावरों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह घटना गुरुवार दोपहर में ग्लेनमार्क कंपनी के पास फुटपाथ पर हुई।