फोन भूत (Phone Bhoot)
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कैट एक बेहद खूबसूरत चुडैल के किरदार में नजर आ रही हैं, जिसको देखने के बाद दर्शकों के काफी अच्छे रिएक्शन आ रहे हैं। लोग ट्विटर पर अपना रिव्यू साझा करते हुए फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
बाकी हॉरर कॉमेडी फिल्मों से बेहतर
इस फिल्म को सिनेमाघरों में घर कर आए लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। लोगों का कहना है कि ये फिल्म बाकी हॉरर कॉमेडी फिल्मों से काफी बेहतर है। साथ ही फिल्म की स्टोरीलाइन भी काफी अलग है, जो फर्स्ट हाफ के बाद और ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाती है। साथ ही काफी यूजर्स ने फिल्म को 4 से 5 स्टार्स भी दिए हैं।
न्यूड फोटोशूट करा सुर्खियों में छा गए थे Milind Soman!
मिली (Mili)
अब बात करते हैं कई अच्छी फिल्में देने वाली जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘मिली’ की। उनकी ये फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है, जो मथुकुट्टी जेवियर की मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनों पर आधारित बताई जाती है। इस फिल्म को भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि जाह्नवी एक ही तरह के किरदारों को निभा रही हैं।
वन टाइम वॉच मूवी है
इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर दर्शकों के काफी अच्छे रिव्यू दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों का ये भी कहना है कि जाह्नवी हर फिल्म में एक ही जैसा किरदार अदा कर रही हैं। साथ ही कुछ का कहना है कि फिल्म की कहानी काफी अच्छी है, लेकिन वन टाइम वॉच है। साथ ही कई यूजर्स ने फिल्म में जाह्नवी के किरदार को काफी सराहा है। साथ ही लोगों ने फिल्म को देखने के बाद सच्ची घटना पर आधारित होने की बात भी कही।
डबल एक्सएल (Double XL)
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ को भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं इस फिल्म को देखने के लिए रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) और डिनो मोरिया (Dino Morea) जैसे कई स्टार्स पहुंचे।
समाज को आइना दिखाने वाली फिल्म
फिल्म देखने पहुंचे ज्यादा लोगों का कहना है कि इस फिल्म की कहानी बेहद अच्छी हैं, जिसको मजाकिया अंदाज में पेश जरूर किया गया है, लेकिन ये फिल्म समाज को आइना दिखा सकती है। फिल्म में बॉडी सेमिंग को लेकर काफी कुछ दिखाया गया है, जिसको दिखाने का तरीका लोगों को खासा पसंद आ रहा है।