खेड़ा मेवदा पंचायत में निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, नियम विरुद्ध हो रहा आहरण
– कुछ भुगतान सरपंच तो कुछ सचिव के हस्ताक्षर से हुए, नियम में दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर से होना चाहिए आहरण
– ग्रामीण बोले: काली गिट्टी की जगह डाली जा रही सीसी में सफेद गिट्टी, शिकायत की तो सरपंच ने बुलाई पुलिस
मुरैना. जनपद पंचायत मुरैना की ग्र्राम पंचायत खेड़ा मेवदा में सरपंच व सचिव की सांठगांठ से घटिया स्तर का निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण को लेकर नियम विरुद्ध आहरण हो रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत में हो रहे घटिया निर्माण पर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की तो सरपंच पति ने दलित उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराने की धमकी दी और मौके पर पुलिस को बुला लिया। ग्राम पंचायत खेड़ा मेवदा में गिट्टी, सीमेंट सहित अन्य सामग्री खरीदी के नाम पर कुछ बिल सरपंच तो कुछ सचिव के नाम से लगाए गए हैं। जबकि बिल पर संयुक्त हस्ताक्षर होना चाहिए। 19 सितंबर को अवंतिका कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम 53 लाख 8 हजार की राशि का बिल साइड पर ऑनलाइन सम्मिट किया गया है, उस पर सिर्फ सेकेट्री की सील व हस्ताक्षर हो रहे हैं, वहीं 20 अक्टूबर को मैं. साहब सिंह एंड ब्रदर्स के नाम 40 लाख का बिल सम्मिट किया है, उस पर सिर्फ सरपंच के हस्ताक्षर हो रहे हैं। इस तरह के अन्य बिल भी पंचायत दर्पण की साइड पर अपलोड हो चुके हैं। यहां उन बिलों को अपलोड किया जाता है, जिनका भुगतान हो चुका होता है। सीसी रोड निर्माण में सफेद गिट्टी नहीं लगाई जाती है फिर बिल लगाए गए हैं। वहीं बरी का पुरा में 15 वे वित्त की 8 लाख 15 हजार की लागत से बसैया रोड से संतोषी के घर तक नाले का निर्माण कराया गया है, उसमें दैनिक मजदूरी 204 रुपए दर्ज की गई है लेकिन पूरा कार्य मशीन द्वारा करवाया गया है।
बस्ती में भरा पानी, हो रही कीचड़ और गांव से बाहर बनाई सडक़ ग्राम पंचायत खेड़ा मेवदा की रामपुर बस्ती के बीच पानी भरा है, कीचड़ हो रही है जिससे होकर ग्रामीण निकल नहीं पा रहे, वहां सीसी खरंजा न बनाते हुए, गांव से बाहर हार में खेतों के बीच सडक़ का निर्माण करवा दिया है। जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच आक्रोश है। ग्रामीणों की शिकायत है कि सडक़ में काली की जगह सफेद गिट्टी डालकर सीसी का निर्माण किया है, वह भी मानकों के अनुसार निर्माण नहीं कराया गया है। क्या कहते हैं ग्रामीण
रामपुर में दिखाने के लिए काम हो रही है, क्वालिटी बहुत हल्की है। सीसी रोड के बीच में सफेद गिट्टी व दोनों तरफ दिखाने के लिए काली गिट्टी लगाई गई है। सडक़ की मोटाई बहुत कम हैं। शिकायत की तो सरपंच पति ने पुलिस बुला ली और दलित उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराने की धमकी दे रहा था। पुष्पेन्द्र कुशवाह, ग्रामीण
रामपुर गांव की बीच बस्ती में पानी भरा है, कीचड़ हो रही है, लोग निकलने के लिए परेशान हैं, वहां सडक़ न डालते हुए सरपंच ने गांव से बाहर खेतों पर सडक़ डाली है, वह भी मानकों के अनुसार नहीं हैं। सरपंच महिला है, वह तो आती नहीं हैं, उसका पति आता है, जो पुलिस कार्रवाई की धमकी देता है। लोकेन्द्र कुशवाह, ग्रामीण क्या कहते हैं जिम्मेदार
भुगतान सरपंच व सेकेट्री के संयुक्त हस्ताक्षर से ही होता है। बिल पर हस्ताक्षर सेकेट्री की गलती से रह गए होंगे। गांव के लोग शासकीय जमीन दबाकर बैठे हैं। उस पर काम नहीं हो पा रहा है, जातिगत गालियां देते हैं, इसलिए पुलिस को बुलाना पड़ता है। माधुरी जितेन्द्र इंदोलिया, सरपंच, ग्राम पंचायत खेड़ा मेवदा
ग्राम पंचायत में पांचवे व 15 वे वित्त विकास की राशि से काम हो रहे हैं। निर्माण में कुछ सफेद गिट्टी भी रहती है। भुगतान सरपंच व सेकेट्री के संयुक्त हस्ताक्षर से ही होता है, कुछ पर कर देते हैं, बाद में देख लेते हैं। मौजीलाल, सचिव, ग्राम पंचायत, खेड़ा मेवदा
खेड़ा मेवदा ग्राम पंचायत की शिकायत मिली है। सांसद जी का भी फोन आया था, ग्रामीणों ने उनसे भी शिकायत की है। सोमवार को ग्राम पंचायत में पहुंचकर जांच की जाएगी, अगर शिकायत सही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महावीर सिंह, सीइओ, जनपद पंचायत, मुरैना
Hindi News / Morena / खेड़ा मेवदा पंचायत में निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, नियम विरुद्ध हो रहा आहरण