Morena Accident : कावड़ियों से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 12 से अधिक गंभीर
Morena Accident : सड़क पर दौड़ते एक बेलगाम ट्रक ने एक ट्रेक्टर को जोरदार टक्कर मार दी है। इस भीषण सड़क हादसे में ट्रेक्टर में सवार 4 कावड़ियों की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Morena Accident :मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां सड़क पर दौड़ते एक बेलगाम ट्रक ने एक ट्रेक्टर को जोरदार टक्कर मार दी है। इस भीषण सड़क हादसे में ट्रेक्टर में सवार 4 कावड़ियों की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बता दें कि इनमें दो घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे नंबर 44 पर स्थित देवरी गांव की है। कावड़िए एक ट्रैक्टर में सवार होकर खड़ियाहार गांव से उत्तर प्रदेश के गंगा घाट सोरों जा रहे थे। इसी दौरान देवरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे टक्कर मार दी। इस हादसे में दो कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य दो ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि, 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दो गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Hindi News / Morena / Morena Accident : कावड़ियों से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 12 से अधिक गंभीर