तीन की मौत
मुरैना में सामने आए विस्फोट के इस हादसे में अब तक तीन लोगों के मौत की खबर मिल रही है। मरने वालों में तीनों महिलाएं ही हैं।दहशतजदा हैं लोग
बताया जा रहा है कि हादसा अवैध पटाखा भंडारण के कारण हुआ है। हैरान करने वाली बात ये है कि मुरैना जिले में एक महीने पहले भी ऐसा ही ऐसा ही विस्फोट हुआ था। उस समय हुए विस्फोट में भी दो लोगों की मौत हो गई थी।एक महीने पहले भी हुआ था विस्फोट
बता दें कि इससे पहले भी मुरैना में इसी तरह का विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इस्लामपुर में हुए भीषण विस्फोट में एक मकान ब्लास्ट होते ही ढह गया था। इस मकान के मलबे में एक मां और उसकी बेटी दब गई थी। तब 20 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शव निकाले गए थे। वहीं, इस घटना में आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।