Jyotiraditya Scindia Love Story प्रियदर्शिनी को देखते ही हो गए फ़िदा पर मां पहले ही ले चुकीं थीं ये फैसला कुछ ऐसा ही मुरैना में भी हो रहा है। कोरोना से संक्रमण से बचाव के लिए संवेदनशील और साइलेंट जोन घोषित किए गए यहां के सरकारी अस्पताल मानो मौज मस्ती के नए अड्डे बन गए हैं। अस्पतालों में हर कभी जश्न मनाए जा रहे हैं, तेज आवाज में गीत बजाए जाते हैं और उनकी धुनों पर डाक्टर्स और नर्स व अन्य स्टाफ थिरकते रहते हैं। जिले के अस्पतालों में ऐसा आए दिन हो रहा है जिनके वीडियो भी बने हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया— सफल बैंकर से केंद्र में मंत्री तक, जानिए उनका राजनैतिक सफर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस के कॉमन हॉल में बीएमओ एवं एक स्टाफ नर्स के जन्मदिन पर जश्न का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। बीएमओ ने 10 दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कॉमन हॉल में न केवल ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम लगाया बल्कि उसकी धुन पर स्टाफ नर्स एवं अन्य कर्मचारियों के साथ जमकर डांस भी किया। 5 दिन बाद ही फिर से एक स्टाफ नर्स का जन्मदिन अस्पताल के ही कॉमन हॉल में मनाया गया।