आज कैसा रहेगा मौसम (Rain Forecast)
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अधिकांश जगहों पर बारिश और गरज (Rain Forecast) के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। राज्य में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। यूपी के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
यूपी के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Forecast Alert)
मौसम विभाग की मानें तो 11 सितंबर को 38 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसमें से कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। बुधवार को मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और कासगंज में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, एटा, आगरा, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट,प्रतापगढ़, कुशीनगर, महराजगंज, इटावा, सिद्धार्थनगर, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, बदांयू बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।