scriptMoradabad News: मुरादाबाद में पंजा लड़ाते टूटा युवक का हाथ, इतने रुपये की रखी थी शर्त | Young man hand broken while fighting in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में पंजा लड़ाते टूटा युवक का हाथ, इतने रुपये की रखी थी शर्त

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 10 हजार रुपये के लिए रखी गई शर्त में युवक का हाथ टूटा गया।

मुरादाबादDec 04, 2024 / 05:56 pm

Mohd Danish

Young man hand broken while fighting in Moradabad

Moradabad News: मुरादाबाद में पंजा लड़ाते टूटा युवक का हाथ..

Moradabad News Today: मुरादाबाद में 10 हजार रुपये के लिए रखी गई शर्त में युवक का हाथ टूटा गया। मामला मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के मियां कॉलोनी का है। यहां रविवार की रात 10 हजार रुपये के लिए शर्त लगाकर कासिम नाम का युवक जोर आजमाइश कर रहा था। इस दौरान कासिम का हाथ टूट गया।
यह भी पढ़ें

कुंभ मेले में बिजनौर से जाएंगी 73 बसें, यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाए जाएंगे फेरे

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

युवक का हाथ टूटने के बाद हड़कंप मच गया। जबकि बिना किसी कार्रवाई के दोनों युवकों के बीच समझौता भी हो गया। जानकारी के अनुसार काशिम का इलाज चल रहा है। तो वहीं, जोर आजमाइश के दौरान हाथ टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद में पंजा लड़ाते टूटा युवक का हाथ, इतने रुपये की रखी थी शर्त

ट्रेंडिंग वीडियो