scriptएमपी में शीतलहर, भोपाल में ‘कोल्ड डे हैट्रिक’, IMD ने जारी की चेतावनी | MP Weather Update record break in this winter season | Patrika News
भोपाल

एमपी में शीतलहर, भोपाल में ‘कोल्ड डे हैट्रिक’, IMD ने जारी की चेतावनी

MP Weather Update: राजधानी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। दिनभर सर्द हवाओं के कारण लगातार तीन दिनों से कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को भी शहर सर्द हवा के आगोश में रहा इस दौरान हवा की अधिकतम रफ्तार भी 12 किमी के आसपास तक पहुंची वहीं औसत हवा 8 […]

भोपालDec 12, 2024 / 10:45 am

Sanjana Kumar

MP Weather Update
MP Weather Update: राजधानी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। दिनभर सर्द हवाओं के कारण लगातार तीन दिनों से कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को भी शहर सर्द हवा के आगोश में रहा इस दौरान हवा की अधिकतम रफ्तार भी 12 किमी के आसपास तक पहुंची वहीं औसत हवा 8 से 10 किमी के आसपास चल रही है।
पिछले दो साल के बाद दिसंबर में इतनी सर्दी पड़ रही है। इसके पहले 2021 में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े से इस तरह की सर्दी का दौर शुरू हुआ था।

राजधानी में बुधवार को भी तेज सर्दी का दौर जारी रहा। दिन में धूप खिली, लेकिन सर्द हवाओं के कारण दिन में भी लोग सर्दी से बेहाल नजर आए। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 23.4 और न्यूनतम 6.9 डिग्री दर्ज किया गया, न्यूनतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले फिर एक डिग्री की गिरावट आ गई। बुधवार को जहां कोल्ड डे रहा, वहीं शीत लहर की स्थिति भी रही।
mp weather

अभी राहत के ज्यादा आसार नहीं

मौसम विभाग के अुनसार अगले चार से पांच दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, वहीं हवा का रुख उत्तरी रहेगा। इसके कारण सर्दी से ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दिन में दोपहर के समय जरूरत धूप के कारण थोड़ी राहत मिल सकती है।

भोपाल में दो साल बाद ऐसा

राजधानी में बुधवार को कोल्ड डे की हैट्रिक रही। अधिकतम पारा 23.4 और न्यूनतम 6.9 डिग्री रहा। भोपाल में दो साल बाद दिसंबर माह में शीतलहर की स्थिति बनी है।

यहां कोल्ड-डे और शीतलहर

भोपाल, बैतूल, खंडवा, नरसिंहपुर, सीधी में कोल्ड डे रहा। भोपाल, खंडवा, पचमढ़ी, राजगढ़, रायसेन, जबलपुर, सागर सिवनी, टीकमगढ़ में शीतलहर रही।

नर्सरी से 12वीं तक स्कूल सुबह नौ के बाद, आदेश जारी

भोपाल, इंदौर, रीवा, नीमच और सिंगरौली में नर्सरी से 12वीं तक जिले के सभी स्कूल सुबह नौ बजे के बाद खुलेंगे। बुधवार को इसके आदेश जारी किए। परीक्षा वाली स्कूलों में समय यथावत रहेगा। बदलाव नहीं होगा। सरकारी, निजी, सीबीएसई, आइसीएसई सहित सभी स्कूलों आदेश लागू होगा।

सरकारी और निजी में परीक्षाएं

अभी स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। सरकारी में नौंवी से बारहवीं तक अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं जारी हैं। ये दो शेड्यूल में है। ये सुबह नौ बजे से शुरू हो रही हैं। वहीं कई निजी स्कूलों में भी परीक्षाएं जारी हैं। यहां टाइमिंग नौ बजे से पहले है। ऐसे में परेशानी बताई गई। इसी के चलते परीक्षाओं के दौरान रियायत दी गई।

Hindi News / Bhopal / एमपी में शीतलहर, भोपाल में ‘कोल्ड डे हैट्रिक’, IMD ने जारी की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो