रेस में कई बड़े नेताओं के नाम
नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए फिलहाल कई दावेदारों के नामों की चर्चाएं हैं जिनमें ब्राह्मण, ओबीसी और अनुसूचित जाति से आने वाले नेता शामिल हैं। चर्चाएं ये भी हैं कि मोदी-शाह की जोड़ी मुख्यमंत्री के नाम की ही तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर भी चौंका सकती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन नामों पर जो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए चर्चाओं में हैं…दिल्ली की गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुका, शक्ति वर्धक दवा खाई और फिर…
हेमंत खंडेलवाल – बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे चौंकाने वाला है। तमाम दिग्गज नेताओं के बीच हेमंत खंडेलवाल का नाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारों में सामने आ रहा है । हेमंत खंडेलवाल वर्तमान में विधायक होने के साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।
38 गांवों से गुजरेगी नई रिंग रोड, जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण
आशीष दुबे- जबलपुर सांसद आशीष दुबे का नाम भी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की रेस में हैं। आशीष दुबे बीजेपी के सक्रिय और प्रतिभाशाली कार्यकर्ता माने जाते हैं। वो मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं और जबलपुर ग्रामीण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।आशीष दुबे की गिनती पढ़े-लिखे नेताओं में की जाती है।
इंदौर से मुंबई-अहमदाबाद के लिए बनेगी लिंक रोड, खुलेगा तरक्की का रास्ता
फग्गन सिंह कुलस्ते- मंडला लोकसभा सीट से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी चर्चाओं में हैं। आदिवासी चेहरा होने के साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते काफी अनुभवी भी हैं और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।