scriptSambhal Violence: मुरादाबाद पहुंचे तौकीर रजा, संभल हिंसा पर जमकर भड़के, बोले- आने वाला वक्त खतरनाक | Taukir Raza reached Moradabad Sambhal got furious at violence | Patrika News
मुरादाबाद

Sambhal Violence: मुरादाबाद पहुंचे तौकीर रजा, संभल हिंसा पर जमकर भड़के, बोले- आने वाला वक्त खतरनाक

Sambhal Violence: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान मुरादाबाद पहुंचे। इस दौरान वह संभल हिंसा (Sambhal Violence) को लेकर पुलिस व प्रशासन पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त देश के लिए बहुत खतरनाक है।

मुरादाबादDec 03, 2024 / 07:08 am

Mohd Danish

Taukir Raza reached Moradabad Sambhal got furious at violence

Sambhal Violence: मुरादाबाद पहुंचे तौकीर रजा..

Sambhal Violence: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान मुरादाबाद पहुंचे। इस दौरान वह संभल हिंसा (Sambhal Violence) को लेकर जमकर भड़के। उन्होंने शासन और प्रशासन को खुले तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दिन मैं संभल जाऊंगा, यह मुझे रोक नहीं पाएंगे। संभल हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ जो हिंदूवादी आतंकवादी गए थे, उन्होंने छर्रे चलाए, जिसमें समुदाय विशेष के पांच नहीं, बल्कि सात लोग शहीद हुए हैं। पुलिस ने दो लोगों का पोस्टमार्टम नहीं कराने दिया।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद समेत इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कोहरा भी मचाएगा कोहराम, जानें ताजा अपडेट

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा सोमवार को मुरादाबाद में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी रिजवान कुरैशी के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बयान में संभल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद बताया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने कई विष्णु जैन और योगी जैसे लोगों को पाल रखा है। सरकार खुद दंगा कर रही है और आरोप दूसरों पर डाल रही है।

Hindi News / Moradabad / Sambhal Violence: मुरादाबाद पहुंचे तौकीर रजा, संभल हिंसा पर जमकर भड़के, बोले- आने वाला वक्त खतरनाक

ट्रेंडिंग वीडियो