scriptUP Weather Updates: यूपी में सर्दी की आहट, 2 से 5 डिग्री तक गिरा तापमान, सुबह और रात में गुलाबी ठंड का अहसास | sound of winter in UP and know about UP Weather Updates | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather Updates: यूपी में सर्दी की आहट, 2 से 5 डिग्री तक गिरा तापमान, सुबह और रात में गुलाबी ठंड का अहसास

UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है और ठंड के मौसम ने अपनी आहट की दस्तक दे दी है। जैसे-जैसे अक्तूबर का महीना आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है।

मुरादाबादOct 15, 2024 / 08:00 pm

Mohd Danish

sound of winter in UP and know about UP Weather Updates

UP Weather Updates: यूपी में सर्दी की आहट।

UP Weather Updates: यूपी में धीरे-धीरे अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवाओं का असर समाप्त हो रहा है, जिसके चलते दिन में आसमान साफ रहेगा, धूप खिलेगी और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, रात के तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी। धीरे-धीरे रातें और अधिक ठंडी होंगी।
यह भी पढ़ें

आपत्तिजनक हालत में दोनों को देखा, भेद खुलने के डर से देवरानी के प्रेमी ने किया मर्डर

गुलाबी ठंड की हुई शुरुआत

उत्तर प्रदेश में मॉनसून की विदाई नवरात्र को दौरान ही हो चुकी है। मानसून की विदाई के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं का सिलसिला भी कम होने वाला है। 9 अक्टूबर से रात के तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से भी कम हो गया है। मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, बहराइच, गाजीपुर और मुरादाबाद में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में, लोग अब धीरे-धीरे आने वाली सर्दियों के लिए तैयार हो रहे हैं।

Hindi News / Moradabad / UP Weather Updates: यूपी में सर्दी की आहट, 2 से 5 डिग्री तक गिरा तापमान, सुबह और रात में गुलाबी ठंड का अहसास

ट्रेंडिंग वीडियो