scriptUP Rains: यूपी में बदला मौसम, अमरोहा से रामपुर तक होगी बारिश, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट | Weather changed in UP it will rain from Amroha to Rampur | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: यूपी में बदला मौसम, अमरोहा से रामपुर तक होगी बारिश, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

UP Rains Today: उत्तर प्रदेश में मानसून के विदा होने के बाद अब प्रदेशवासियों को ठंड के आगमन का इंतजार है। मौसम विभाग ने इस बारे में अपडेट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि नवंबर के शुरुआती सप्ताह में ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है। तो वहीं पश्चिमी यूपी के आधा दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है।

मुरादाबादOct 15, 2024 / 06:19 am

Mohd Danish

Weather

Weather

UP Rains Alert Today: यूपी में सुबह-शाम ठंडक का अहसास होने लगा है। मॉनसून के विदा होते ही सुबह और शाम को तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, दोपहर में अभी भी गर्मी और उमस पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिल जाएगी। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार 15 अक्‍टूबर को यूपी के आधा दर्जन से ज्‍यादा जिलों में हल्‍की बारिश हो सकती हैi मौसम विभाग के मुताबिक, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कानपुर, मेरठ और प्रयागराज आदि जिलों में बारिश की हल्‍की बूंदे पड़ सकती हैंi मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इन जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कहां कितना रहा तापमान?

पिछले कुछ दिनों से यूपी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। प्रयागराज में 36.8 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहीं हरदोई, कानपुर, और झांसी में भी तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मौसम में बदलाव अगले कुछ दिनों में दिखने लगेगा। बदलते मौसम में लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर थोड़ी सावधानी भी बरतनी चाहिए।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: यूपी में बदला मौसम, अमरोहा से रामपुर तक होगी बारिश, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो