scriptअपने ही रिश्तेदार ने बालक की उधेड़ दी खाल, हालत देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े | Relative beats a minor with leather belt badly, FIR in muradabad | Patrika News
मुरादाबाद

अपने ही रिश्तेदार ने बालक की उधेड़ दी खाल, हालत देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े

रिश्तेदार ने की सारी हदें पार, मासूम को बर्बरतापूर्ण पीटा

मुरादाबादJul 04, 2018 / 08:12 pm

Iftekhar

child beaten

अपने ही रिश्तेदार ने बालक की उधेड़ दी खाल, हालत देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े

मुरादनगर. एक रिश्तेदार ने अपनी सारी हदें पार करते हुए रिश्तेदारी में आए मासूम की इस कदर बर्बरतापूर्ण तरीके से बेल्ट से पिटाई की कि मासूम बालक का शरीर नीला पड़ गया। जिसे देख मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस घटना से आहत होकर किशोर के परिजनों ने रिश्तेदारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बता दें कि नोएड़ा के सोरखा निवासी यामीन का दस वर्षीय पुत्र हारुन छुट्टियों में मुरादनगर बस स्टैंड स्थित आजाद मोटर्स के यहां अपनी रिश्तेदारी में आया था। मासूम को उसके रिश्तेदार अपने साथ दुकान पर ले गए थे। फिर वहां पड़ोस की दुकान से सामान लाने को कहा। बच्चा रास्ता भटकते हुए रेलवे रोड पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः चपरासी के बेटे का नेशनल फुटबॉल टीम में हुआ चयन तो दिखा ऐसा नजारा

यह भी पढ़ेंः सत्ता में आने के बद योगी सरकार ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, जानकर रह जाएंगे दंग

वहां उसे रोता देख राहगीरों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने लापता किशोर से मिली सूचना के आधार पर उसे उसके रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों का आरोप है कि हारुन के लापता होने की सूचना मिलते ही वे तुरंत मुरादनगर आ गए।

OMG: UP के इस हॉस्पिटल में 8वीं पास करता है मरीजों के ऑपरेशन, जांच टीम का किया ये हाल

UP के इस शहर में हुआ कुछ ऐसा कि बिजली विभाग के कार्मचारियों ने डीएम दफ्तर की काट दी बिजली

वहां, मासूम उन्हें देखते ही लिपट कर रोने लगा। यह देख उन्होंनेजब उसकी कमीज उतार कर देखी, तो उसकी कमर पर बेल्ट की पिटाई से पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। यह देख उनके होश उड़ गये। परिजनों ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ मासूम के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट और काम कराने के मामले में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Moradabad / अपने ही रिश्तेदार ने बालक की उधेड़ दी खाल, हालत देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े

ट्रेंडिंग वीडियो