scriptUP News: संभल के बाद अब इस जिले में प्राचीन कुएं की खोदाई, लोगों में खुशी की लहर | UP News Digging of ancient well started in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

UP News: संभल के बाद अब इस जिले में प्राचीन कुएं की खोदाई, लोगों में खुशी की लहर

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बाद अब मुरादाबाद में प्राचीन कुएं की खुदाई शुरू हो गई है। प्रशासनिक टीम ने जेसीबी मशीन से कुएं की खुदाई करानी शुरू कर दी है।

मुरादाबादJan 08, 2025 / 06:11 pm

Mohd Danish

UP News Digging of ancient well started in Moradabad

UP News: संभल के बाद अब इस जिले में प्राचीन कुएं की खोदाई..

UP News: मुरादाबाद जिले के गांव रतनपुर कलां में प्रशासनिक टीम ने जेसीबी मशीन से प्राचीन कुएं की खुदाई कराना शुरू की दी है। गांव रतनपुर कलां के लोगों ने 24 दिसंबर को एसडीएम बिलारी को प्रार्थना पत्र देकर कुआं खोदने की मांग की थी।

भारी पुलिस बल रहा तैनात

आपको बताते चलें कि संभल जिले के बाद मुरादाबाद में प्राचीन कुएं की खोदाई का काम शुरू हो गया है। बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे रतनपुर कला गांव के शिव मंदिर के बाहर स्थित प्राचीन कुएं की खोदाई का काम शुरू किया गया। मौके पर प्रशासनिक टीम और भारी पुलिस बल तैनात रहा है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इन जिलों में दो दिन कोल्ड-डे का अलर्ट, जानें आसपास के जिलों के मौसम का हाल

गांव में पूरी तरह शांति

मुरादाबाद के गांव के हिंदू पक्ष ने प्राचीन कुएं को दूसरे पक्ष पर बंद करने का आरोप लगाया था। आरोप था कि इस कुएं को पाट दिया गया है। इसके बाद उन्होंने कहा था कि हमारे धार्मिक कार्य इस कुएं पर होते थे। जो इसको पटने के बाद बंद हो गए हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया गांव में पूरी तरह शांति है। किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।

Hindi News / Moradabad / UP News: संभल के बाद अब इस जिले में प्राचीन कुएं की खोदाई, लोगों में खुशी की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो