scriptयूपी के 12 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट, 6 दिन अभी ऐसा ही रहेगा मौसम | Rain and hailstorm in 12 districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

यूपी के 12 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट, 6 दिन अभी ऐसा ही रहेगा मौसम

UP Rain: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 5 से 6 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मुरादाबादFeb 02, 2024 / 10:48 am

Mohd Danish

rain-and-hailstorm-in-12-districts-of-up.jpg
UP Weather Today: यूपी में ठंड के बाद अब बारिश और ओले का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार के लिए 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 4 फरवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, अगले 6 दिन यानी 8 फरवरी तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
अगले 6 दिन जारी रहेगी बारिश
प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 2 से 5 फ़रवरी तक यूपी में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस बीच लोगों को घने कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा। लोगों को फ़िलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पाँच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
धूप में भी चुभ रही ठंडी हवा
मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। धूप में भी ठंडी हवाएं चुभती रहीं। ऐसा मौसम आने वाले दिनों में भी रहेगा। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिन में एक या उससे अधिक बार बारिश हो सकती है। इससे तापमान में फिर से गिरावट की संभावनाएं हैं।

Hindi News / Moradabad / यूपी के 12 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट, 6 दिन अभी ऐसा ही रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो