अब झूठी कॉल कर राशन मंगाने वालों की खैर नहीं, होगी यह कार्रवाई
दस दिन में आंकड़ा पहुंचा 94
यहां बता दें कि 10 अप्रैल को जनपद में कोरोना का एक ही मरीज था जो फ़्रांस से आई युवती थी। वो सही होकर घर भी चली गयी थी। लेकिन उसके बाद लगातार तबलीगी जमात के सम्पर्क में आये लोगों में एकाएक कोरोना की पुष्टि होना शुरू हुई। तो महज दस दिन में ये संख्या 94 पहुंच गयी। यही नहीं कोरोना में सर्वे कर रहे एक डॉक्टर की मौत भी इस महामारी से हो गयी। ये सबसे बड़ा झटका था। यही नहीं सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब नए इलाकों से भी मरीज सामने आने लगे। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठने लगे। फ़िलहाल आज सुबह जारी रिपोर्ट में सीएमओ एमसी गर्ग ने राहत जताई है और उनके मुताबिक जो मरीज पहले से कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती हैं उन्हें भी दूसरी रिपोर्ट आने के बाद जल्द घर भेज दिया जाएगा।
Moradabad: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, निगेटिव की जगह दो पॉजिटिव मरीजों को भेज दिया घर
300 से ज्यादा रिपोर्ट आना बाकी
मुरादाबाद में एकाके बड़े कोरोना संक्रमण से आम लोग भी दहशत में आ गए हैं। शहर के 27 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर चेकअप किया जा रहा है। अभी 300 से अधिक सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उसके बाद ही तय हो पायेगा कि स्थानीय स्तर पर किस प्रकार की तैयारियां हैं। यही शासन ने जिन जिलों में बीस से ज्यादा कोविड मरीज हैं उनमें नोडल अधिकारी भेजे हैं तो मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ तेजी से सुधार प्रक्रिया भी देखेंगे।