परिवहन विभाग ने मुख्यालय को भेजा पत्र बता दें कि अभी तक स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने के 60 दिन के बाद इंटरव्यू, बायोमीट्रिक और ड्राइविंग टेस्ट के लिए परिवहन विभाग का आफिस बुलाया जाता था। इससे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार लर्निंग लाइसेंस का अवधि समाप्त होने के कारण स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाते थे। जिसे देखते हुए परिवहन विभाग ने मुख्यालय को पत्र भेजकर एक दिन में इंटरव्यू लेने वालों की संख्या 90 से ज्यादा किए जाने की मांग की।
यह भी पढ़े –
बरेली के कारोबारी ने दुबई में फहराया पाकिस्तान का झंडा, मचा बवाल यह व्यवस्था सिर्फ मुरादाबाद जिले के लिए जिसके बाद परिवहन विभाग ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। मुख्यालय ने एक सितंबर से इसकी संख्या बढ़ाकर 225 कर दी है। यानी अब एक सितंबर को 92, दो सितंबर को 190, तीन सितंबर को 204, पांच सितंबर को 185, छह सितंबर को 222 और सात सितंबर को 221 इंटरव्यू के लिए स्थान खाली है। हालांकि यह व्यवस्था सिर्फ मुरादाबाद जिले के लिए ही उपलब्ध है।
एक सप्ताह में मिल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस इस नई व्यवस्था के तहत स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन या शुल्क जमा करते हैं तो आपको उसी दिन इंटरव्यू, टेस्ट ड्राइविंग और बायोमीट्रिक के लिए बुला लिया जाएगा। वहीं अगर आवेदक इंटरव्यू में सफल होता है तो उसी दिन विभाग उसका ड्राइविंग लाइसेंस बना देगा। इसके बाद आवेदन के मोबाइल पर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आ जाएगा और एक सप्ताह के अंदर डाक द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस का कार्ड बनकर पहुंच जाएगा।