Video: पार्टनर ने कारोबारी के अकाउंट से ऑनलाइन की शॉपिंग, बिल आने पर ठगी का हुआ खुलासा
इसलिए चुना ईदगाह का मैदान
शहर के थाना गलशहीद क्षेत्र के ईदगाह में सैकड़ों महिला पुरुष CAA व NRC के विरोध में धरने पर बैठ गये हैं। सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद व ADM E लक्ष्मी शंकर मौके पर पहुंचकर लोगो को समझा रहे हैं। धरना दे रहे लोग हाथों में आज़ादी की मांग वाली तख्तियां लिये हुये हैं। मुरादाबाद (Moradabad) में धारा 144 लागू है, इसी कारण CAA के विरोध के लियें ईदगाह के मैदान को चुना गया है। न सिर्फ इस थाना क्षेत्र की बल्कि कई और थाना क्षेत्रों से मुस्लिम महिलायें और बच्चे हाथों में NO CAA NO NRC के बैनर लिए ईदगाह मैदान में पहुंच रहे हैं।
Bijnor: सीएए हिंसा में गिरफ्तार दो युवकों को मिली जमानत, कोर्ट ने पुलिस की FIR पर उठाए सवाल
बन गया चुनौती
यहां बता दें कि अभी सोमवार को भी कटघर थाना क्षेत्र के करुला में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने विरोध शुरू किया था। जिसे पुलिस ने खत्म करवा दिया था। लेकिन आज भारत बंद के आह्वान के बीच ईदगाह मैदान में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जुटना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।