scriptयुवतियों व महिलाओं को दुष्कर्मियों से ऐसे बचाएगी यह जैकेट, जानिए इसकी खूबियां | Mordabad Institute Of Technology Made Jacket For Women Protection | Patrika News
मुरादाबाद

युवतियों व महिलाओं को दुष्कर्मियों से ऐसे बचाएगी यह जैकेट, जानिए इसकी खूबियां

मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंंग के पांच स्टूडेंट्स ने तैयार की है यह खास जैकेट

मुरादाबादJun 04, 2018 / 11:05 am

sharad asthana

Moradabad

युवतियों व महिलाओं को दुष्कर्मियों से ऐसे बचाएगी यह जैकेट, जानिए इसकी खूबियां

मुरादाबाद। आजकल देश में महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ की काफी घटनाएं हो रही हैं। इसे देखते हुए जनपद के कुछ छात्रों ने एक ऐसी जैकेट तैयार की है, जिसे पहनने के बाद युवतियों को छूने वाले लोगों को करंट लगेगा। इतना ही नहीं छेड़छाड़ की घटना हाेते ही फौरन पुलिस को भी सूचना मिल जाएगी, जिससे आरोपी का बचना नामुमकिन हो जाएगा। वैसे दिखने में यह आम जैकेटों की तरह ही है, लेकिन इसकी और भी कई खूबियां हैं।
यह भी पढ़ेें: ये फल खाते ही एक ही परिवार के 15 लोगों की हालत बिगड़ी, आप भी रहें सावधान

एमआईटी के छात्रों ने तैयार की जैकेट

मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंंग के पांच स्टूडेंट्स ने इस तरह की जैकेट को तैयार किया है। इसे मुख्यता महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसको एमआईटी के राजीव सिंह मौर्य, शिवम श्रीवास्तव, नितिन कुमार, निखिल कुमार और ऋषभ भटनागर ने मिलकर तैयार किया है। उनका कहना है कि यह महिलाओं के लिए बहुत उपयाेगी जैकेट है। इसमें इलेक्ट्रिक सर्किट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे जब कोई मनचला महिला के साथ छेड़छाड़ या दुष्कर्म का प्रयास करेगा तो जैकेट की वजह से बिजली का तेज झटका लगेगा।
यह भी पढ़ेें: इस तरह चुटकी भर नमक आपको बना सकता है मालामाल

Moradabad Institute Of Technology
जीपीएस और कैमरा भी है इसमें

इतना ही नहीं इसमें जीएसएम, जीपीएस और कैमरा भी लगा हुआ है। जीपीएस केे जरिए महिला या युवती की लोकेशन जीएसएम की मदद से पुलिस के पास पहुंच जाएगा। इसके बाद पुलिस उसकी लोकेशन को देखकर पीड़िता को बचा सकती है। इसके अलावा कैमरे से ली गई फोटो की सहायता से अपराधियों को पहचानने में भी आसानी होगी।
यह भी पढ़ेें: इस हाई राइज बिल्डिंग में आग लगने के बाद जो हुआ उसे देखर ऊंची इमारतों रहना भूल जाएं आप

आरोपी को लगेगा बिजली का झटका

इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले छात्रों का कहना है कि इसको पहनकर महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी और दिन या रात में कहीं भी आ व जा सकेंगी। दावा है कि इस जैकेट मे बैटरी की सहायता से अपराधी को बिजली का बहुत ही तेज झटका लगता है। अगर मनचला जैकेट पहने हुए महिला को छूता है तो बिजली का झटका लगने के बाद वह हिल जाएगा। उसके बाद वह पीड़िता को दोबारा छूने की हिम्मत नहीं करेगा। इस बीच जीएसएम (ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन) के जरिए पुलिस को सूचना पहुंच जाएगी। वहीं, कैमरा आरोपी की फोटो खींच लेगा, जिसकी सहायता से उनकी पहचान की जा सकती है और उनको पकड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ेें: मौसम विभाग का अलर्ट: इन शहरों में तूफान आज मचा सकता है भारी तबाही

Moradabad Institute Of Technology
ऐसे काम करेगी जैकेट

उनका कहना है कि इस जैकेट को उपयोग करना बहुत ही सरल है। अगर कोई लड़की इस जैकेट को पहनेगी तो उसे कुछ नहीं होगा। जैकेट में ही एक सर्किट प्लेट अंदर की साइड लगी हुई है। इस जैकेट में दाएं हाथ की तरफ एक बटन लगाया गया है। जैसे ही महिला या युवती उस बटन को दबाएगी तो आरोपी को बिजली का झटका लग जाएगा।
यह भी पढ़ेें: मारपीट लाईव : मुफ्त में खाना देने से किया इनकार, तो दबंगों ने रेस्टोरेंट प्रबंधक को किया लहुलुहान

पुलिस के पास पहुंचेगा मैसेज

वहीं, बटन दबने के बाद एक मैसेज पुलिस के पास पहुंच जाएगा। इसके साथ ही जैकेट के कॉलर या जिप के पास लगे कैमरे में आरोपी की फोटो कैद हो जाएगी। छात्रों का कहना है कि जैकेट का पेटेंट कराने के लिए आवेदन कर दिया गया है। इसकी कीमत भी सामान्य जैकेटों की तरह ही रखी गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने एचओडी एसोसिएट प्रोफेसर राजुल मिश्रा, एसोसिएट प्रोफेसर आलोक अग्रवाल और एसोसिएट प्रोफेसर आलोक पांडे का आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Moradabad / युवतियों व महिलाओं को दुष्कर्मियों से ऐसे बचाएगी यह जैकेट, जानिए इसकी खूबियां

ट्रेंडिंग वीडियो