गाय के दूध से करें रोजा इफ्तार,मुस्लिम मंच के नेता ने गिनाये फायदे
इस तारीख तक आएगा मानसून
सामान्यतः मानसून जून मध्य में उत्तर भारत में पहुंच जाता है, लेकिन इस बार करीब बीस से पच्चीस दिन मानसून देरी से पहुंचेगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक जनपद में मानसून अक्सर जून अंतिम सप्ताह तक पहुंचता है। लेकिन इस बार पांच से सात जुलाई को आने की उम्मीद है। तब तक लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलती नहीं दिख रही है। पारा 40 डिग्री से 42 डिग्री के आसपास रहने की ही उम्मीद जताई गयी है, साथ ही लू का भी प्रकोप कम नहीं होगा।
मुस्लिम धार्मिक नेता ने हिजरत को लेकर के लिए कही ये बड़ी बात
करें बचाव
उधर डॉक्टरों ने भी गर्मी और लू से बचने की सलाह दी है। डाक्टरों के मुताबिक जब जरुरी हो तभी घर से निकलें, शरीर को पूरी तरह ढक ही धूप में जाएं, खाली पेट न रहें,लगातार पानी और नींबू पानी या फिर शिकंजी पीते रहें।