scriptLeopard In Moradabad: मुरादाबाद में तेंदुए की दहशत, डर के कारण खेतों पर नहीं जा रहे ग्रामीण | Leopard scare in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Leopard In Moradabad: मुरादाबाद में तेंदुए की दहशत, डर के कारण खेतों पर नहीं जा रहे ग्रामीण

Leopard In Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में तेंदुए की दहशत बरकरार है। सोमवार को एक ग्रामीण पर हमला करने के बाद तेंदुआ भाग गया था जो एक अब फिर से दिखाई दिया है। वन विभाग की टीम से तेंदुआ पकड़ने की मांग की गई है।

मुरादाबादOct 02, 2024 / 09:58 pm

Mohd Danish

Leopard scare in Moradabad

Leopard In Moradabad: मुरादाबाद में तेंदुए की दहशत।

Leopard In Moradabad: मुरादाबाद के भगतपुर टांडा के गांव डूंगरपुर में दो दिन बुधवार की सुबह फिर से तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए के हमले के बाद ग्रामीण दहशत में हैं और खेतों पर जाने से डर रहे हैं।
गांव डूंगरपुर निवासी युवक का घर आबादी के बाहरी छोर पर है। बुधवार की सुबह पांच बजे उठे और घर का मुख्य दरवाजा खोल रहे थे। उन्हें घर के बाहर रास्ते में तेंदुआ खड़ा दिखाई दिया। उनकी चीख निकल गई। उन्होंने तुरंत ही दरवाजा बंद कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। शोर सुनकर तेंदुआ खेतों में घुस गया।
यह भी पढ़ें

यूपी के इन जिलों में 2 दिन फिर होगी झमाझम बारिश, तेज हवा चलने का भी अलर्ट

दो दिन सोमवार को भी तेंदुए ने ग्रामीण छतरपाल सिंह पर हमला कर दिया। उनके चेहरे व पैर में घाव हो गए थे। उनका इलाज चल रहा है। सोमवार को ही घटनास्थल पर करीब आधा घंटे बाद दोबारा तेंदुआ दिखाई दिया था। लगातार गांव में तेंदुए की सक्रियता से लोगों में दहशत हैं। खेतों पर जाने से लोग कतरा रहे हैं। जरूरी काम से लोग समूह में एकत्र होकर खेतों पर जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है।

Hindi News / Moradabad / Leopard In Moradabad: मुरादाबाद में तेंदुए की दहशत, डर के कारण खेतों पर नहीं जा रहे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो