scriptMoradabad Crime: नौकरानी ने गहने-कैश चुराकर बनवाया मकान, सपा नेता के घर इतने लाख पर हाथ किया साफ | In Moradabad maid stole jewelery cash and built house in one year | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Crime: नौकरानी ने गहने-कैश चुराकर बनवाया मकान, सपा नेता के घर इतने लाख पर हाथ किया साफ

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में एक नौकरानी ने करीब 50 लाख के गहने चुराकर प्लाट खरीदा और उस पर घर बनवा लिया। वह 12 साल से सपा नेता के यहां काम कर रही थी।

मुरादाबादOct 21, 2024 / 07:06 am

Mohd Danish

In Moradabad maid stole jewelery cash and built house in one year

Moradabad Crime: नौकरानी ने गहने-कैश चुराकर बनवाया मकान।

Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सपा नेता और होटल कारोबारी के घर से 70 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें नौकरानी और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 12 लाख रुपये कीमत के जेवरात और पांच लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि नौकरानी ने चोरी के माल को बेचकर अपना मकान बनवाया था।
मुरादाबाद में सपा नेता एवं होटल कारोबारी के आवास विकास कॉलोनी स्थित घर से जेवरात और नगदी सहित 70 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट दर्ज होने पर सिविल लाइंस पुलिस ने नौकरानी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 लाख कीमत के जेवरात और पांच लाख रुपये नगदी बरामद कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि चोरी के माल को बेचकर नौकरानी ने अपना मकान बनवाया है। पुलिस लाइन में एसपी सिटी रणविजय सिंह एवं सीओ अर्पित कपूर ने पत्रकारों को बताया कि आवास विकास के रहने वाले जुहैब यार खां सपा के नेता के साथ एक होटल के मालिक हैं। उनके घर शीतल पत्नी हरीश नौकरानी के तौर पर साफ सफाई का काम करती थी।
परिवार के सभी सदस्य नौकरानी पर काफी भरोसा रखते थे। घर में जेवरात को देखकर नौकरानी के मन में लालच आ गया। पुलिस की जांच से पता चला कि नौकरानी सपा नेता के घर से जेवरात धीरे-धीरे चोरी कर अपने घर रखती थी। शीतल और उसका पति हरीश चोरी के जेवरात को बंटी सुनार के यहां बेचते थे।
यह भी पढ़ें

परिवहन निगम की बड़ी सौगात, रोडवेज परिचालकों के 249 पदों की भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

दोनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सराफा कारोबारी को भी पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में रेलवे क्वार्टर निवासी शीतल और उसके पति हरीश के बाद पीतलनगरी निवासी सराफा कारोबारी विनीत रस्तोगी उर्फ बंटी सुनार शामिल हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के कब्जे से 158 ग्राम सोने के जेवरात, 115 ग्राम चांदी के बर्तन, और 512100 रुपये नकद बरामद किया। चोरी किए गए जेवरात की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Crime: नौकरानी ने गहने-कैश चुराकर बनवाया मकान, सपा नेता के घर इतने लाख पर हाथ किया साफ

ट्रेंडिंग वीडियो