scriptबेटी की खातिर अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ 19 दिनों से धरने पर बैठे हैं भाजपा नेता, जानें पूरा मामला | family of bjp leader sitting on dharna in moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

बेटी की खातिर अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ 19 दिनों से धरने पर बैठे हैं भाजपा नेता, जानें पूरा मामला

भाजपा नेता ने बताया कि उनकी बेटी अपनी नानी के घर मुरादाबाद जिले के मझोला थाना इलाके में रह रही थी और घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। पीड़ित परिवार ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।

मुरादाबादAug 02, 2021 / 01:48 pm

lokesh verma

bjp.jpg
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश में जब बीजेपी की सरकार बनी थी तब भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा था। लेकिन मुरादाबाद जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दफ्तर के बाहर एक भाजपा नेता बीते 19 दिनों से धरने पर बैठा है। भाजपा नेता का आरोप है कि उन्हीं की पार्टी के एक नेता ने उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है। भाजपा नेता का यह भी कहना है कि बड़े नेताओं से लेकर पुलिस अधिकारियों तक से मदद मांग कर थक चुका हूं। अब जब तक बेटी बरामद नहीं हो जाती अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा रहूंगा।
यह भी पढ़ें

आज ही के दिन यूपी में सबसे पहले चली थी AK 47, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा था लखनऊ

पीड़ित भाजपा नेता के परिवार ने बताया कि उप मुख्यमंत्री से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन बेटी का अभी तक कोई पता नहीं चला है। आरोप यह भी है कि मुरादाबाद जिले के मझोला थाने पर तैनात एक दारोगा ने बेटी की बरामदगी के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी जो वह नहीं दे पाए।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित भाजपा नेता संभल जिले के रहने वाले हैं। पीड़ित भाजपा नेता का परिवार 14 जुलाई से धरने पर बैठा है। पुलिस के आलाधिकारी मामले में जांच की बात कह रहे है। पीड़ित का कहना है कि 10 जनवरी को उनके नाबालिग बेटी का अपहरण हुआ था। भाजपा नेता ने बताया कि उनकी बेटी अपनी नानी के घर मुरादाबाद जिले के मझोला थाना इलाके में रह रही थी और घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। पीड़ित परिवार ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें भाजपा के ही नेता विष्णु शर्मा पर अपहरण का आरोप लगाया गया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी बीजेपी का मंडल अध्यक्ष है इसलिए वह अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।
मीडिया से बातचीत में बेटी की सकुशल बरामादगी के लिए धरने पर बैठे भाजपा नेता ने बताया कि वह संभल जिले में एक मंडल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं। साथ ही उनके पास बूथ अध्यक्ष और ग्राम पंचायत संयोजक की भी जिम्मेदारी है।
मुसीबत में पार्टी ने फेर लिया मुंह

पीड़ित बीजेपी नेता ने पत्रकारों से कहा कि वह बीते 5 साल से भाजपा के लिए पूरी ताकत और निष्ठा से काम कर रहा है, लेकिन जब मुसीबत आई तो पार्टी के नेताओं और मंत्रियों ने मुंह फेर लिया। उन्होंने आगे कहा कि जब तक बेटी की बरामदगी नहीं हो जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। साथ उन्होंने आरोपी नेता और रिश्वत मांगने वाले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
बोली पुलिस, जल्द बरामद होगी नाबालिग

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी मुरादाबाद अमित कुमार आनंद ने कहा कि नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मुकदमा लिखा हुआ है। नाबालिग को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस की टीमें लड़की को ढूंढने में लगी हुई है।

Hindi News / Moradabad / बेटी की खातिर अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ 19 दिनों से धरने पर बैठे हैं भाजपा नेता, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो