scriptसुहागरात पर दुल्हन की खुल गई पोल, हकीकत जान पति रह गया हैरान, सास-ससुर और साले पर किया केस | bride was exposed on the wedding night husband was shocked to know tru | Patrika News
मुरादाबाद

सुहागरात पर दुल्हन की खुल गई पोल, हकीकत जान पति रह गया हैरान, सास-ससुर और साले पर किया केस

Moradabad: सुहागरात पर जैसी ही पत्‍नी की पोल खुली तो उसने अपने पति की अश्लील फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी। महिला और उसके परिवार ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये दी डिमांड रख दी।

मुरादाबादOct 11, 2023 / 08:35 am

Mohd Danish

bride dies in house fire.jpg
UP News: यूपी के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग का एक मामला सामने आया है। यहां एक ट्रांसजेंडर ने धोखा देकर पहले युवक से शादी की। सुहागरात के दिन ही पोल खुली तो पति की अश्लील फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी। अब ट्रांसजेंडर और उसके परिवार वालों ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग की है। रकम न देने पर युवक के साथ मारपीट की गई। मामले में कोर्ट के आदेश पर ठाकुरद्वारा पुलिस ने ट्रांसजेंडर, उसके माता-पिता और भाई समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव बादरझल्ला निवासी डा. राजीव कुमार गांधी की तहरीर पर पुलिस ने बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राजौरी निवासी हेमलता, उसके पिता टिकराज सिंह, मां रसो देवी और भाई कर्णवीर के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर लिखा गया है। दर्ज रिपोर्ट में डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि उसकी शादी 25 मई 2019 को आरोपी हेमलता से हुई थी। सुहागरात में पता चला कि हेमलता महिला नहीं बल्की ट्रांसजेंडर है। पीड़ित के अनुसार पोल खुलने के बाद हेमलता ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करते हुए अपने परिवार वालों को बुला लिया।
यह भी पढ़ें

प्रदेश से मानसून विदा, तापमान में परिवर्तन, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानें मौसम का हाल

आरोप है कि हेमलता और उसके घर वालों ने पीड़ित को निर्वस्त्रत्त् करके उसकी अश्लील फोटो खींच ली और धमकी दी कि यदि किसी से ट्रांसजेंडर होने की बात बताई तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। इसके बाद हेमलता और उसके परिजन घर में रखी एक लाख रुपये की नकदी और करीब पांच लाख रुपये के जेवर लेकर चले गए। इसके बाद कई बार अलग-अलग माध्यम से ब्लैकमेल कर आरोपी लाखों रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित का आरोप है कि बीती 6 अगस्त 2023 को हेमलता अपने माता-पिता और मां के साथ जबरन घर में घुस आई।
आरोपी ने बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो फोटो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने मारपीट भी की। पीड़ित डॉ. राजीव कुमार के अनुसार उन्होंने थाने में शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद रजिस्टर्ड डाक से एसएसपी को प्रार्थनापत्र भेजा तब भी एफआईआर नहीं हुई। बाद में कोर्ट में अर्जी लगाई। एसएचओ ठाकुरद्वार बिजेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Moradabad / सुहागरात पर दुल्हन की खुल गई पोल, हकीकत जान पति रह गया हैरान, सास-ससुर और साले पर किया केस

ट्रेंडिंग वीडियो