scriptखुशखबरी: इस शहर से अब जल्द उड़ेंगे हवाई जहाज,सात दिनों में काम शुरू करने के आदेश | Airport will start very soon in Moradabad work order release | Patrika News
मुरादाबाद

खुशखबरी: इस शहर से अब जल्द उड़ेंगे हवाई जहाज,सात दिनों में काम शुरू करने के आदेश

शासन स्तर से बजट जारी होने के साथ अब गले 7 दिनों में काम शुरू करवाने के निर्देश स्थानीय अधिकारीयों को दिए गए हैं।

मुरादाबादSep 30, 2018 / 10:27 am

jai prakash

moradabad

खुशखबरी: इस शहर से अब जल्द उड़ेंगे हवाई जहाज,सात दिनों में काम शुरू करने के आदेश

मुरादाबाद: सूबे में छोटे शहरों से हवाई सेवा शुरू करने के लिए भाजप सरकार बेहद गंभीर है। इसी के तहत ही पिछले दिनों कई जिलों में इस सेवा को शुरू करने के लिए बजट व् प्रस्ताव भी पास कराया गया। जिसमें वेस्ट यूपी का मुरादाबाद भी शामिल है। यहां रामपुर रोड स्थित भादासना में पहले से हवाई पट्टी थी,जिसे अब एअरपोर्ट का रूप दिया जाना है। इसके लिए शासन स्तर से बजट जारी होने के साथ अब गले 7 दिनों में काम शुरू करवाने के निर्देश स्थानीय अधिकारीयों को दिए गए हैं। क्यूंकि संभावना जताई जा रही है कि अगर सारे काम समय से पूरे हो गए तो 21 अक्टूबर से हवाई जहाज उड़ान भर सकते हैं।

लखनऊ हत्याकांड: जब इसी तरह बेगुनाह छात्रा की पुलिस ने कर दी थी हत्या तो अटल बिहारी वाजपेयी ने दिए थे ये आदेश

सात दिन में काम होगा शुरू

एडीएम प्रशासन लक्ष्मी शंकर सिंह ने बताया कि टेंडर कम्प्लीट कर लिए गए हैं। अब निर्माण एजेंसी को सात दिन के अंदर काम शुरू करना है। एजेंसी को स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी। समय से निर्माण पूरा हो इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। पिछले दिनों सभी औपचारिकताएं पूरी हो गयीं थी।

बड़ी खबर: दो पक्षों में पथराव के साथ खूनी संघर्ष, 10 लोग घायल, एक की हालत गंभीर, गांव में मची अफरा-तफरी

अभी तक ये विमान उतरते थे

भादासना हवाई पट्टी पर अभी तक सिर्फ राजकीय विमान ही उतरते थे। योगी सरकार बनने के बाद फिर उद्दयं मंत्रालय की छोटे शहरों को हवाई टैक्सी से जोड़ने की योजना के तहत मुरादाबाद का चयन एअरपोर्ट के लिए हो गया। जिसमें सभी तकनिकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयीं हैं। चूंकि हवाई पट्टी पर्याप्त है। अब सिर्फ कुछ ही चीजों पर काम होना है। जिसे जल्दी निपटा लिए जाने की संभावना है।

बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के इस सांसद का टिकट कटना तय

ये चीजें बननी हैं

यहां सुरक्षा के लिए दीवार,रनवे का विस्तार और पुलिस चौकी व् वाच टावर के निर्माण के साथ ही वेटिंग हाल व् पार्किंग का काम होना है। इसके साथ ही पीडब्लूडी को एअरपोर्ट तक उच्च क्वालिटी की सडक बनाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

स्कूल के लंच ब्रेक में पानी गिराने पर बच्चे को मिली एेसी खौफनाक सजा कि रोंगटे खड़े हो जाएंगे

निर्यातक खुश

मुरादाबाद में एअरपोर्ट की मांग कई सालों पुरानी है। यहां के पीतल निर्यातक लम्बे समय से एअरपोर्ट की मांग कर राहे हैं। निर्यातक रशीद सिद्दकी के मुताबिक इससे निर्यातकों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्यूंकि दिल्ली तक के लिए पहले सडक या रेल मार्ग से जाने का समय भी बचेगा।

Hindi News / Moradabad / खुशखबरी: इस शहर से अब जल्द उड़ेंगे हवाई जहाज,सात दिनों में काम शुरू करने के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो